ISRO SSLV Rocket Launching 2024: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आज एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। इसरो की तरफ से आज 16 अगस्त 2024 शुक्रवार को श्री हरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर नया रॉकेट एसएसएलवी D3 लॉन्च किया गया है। साथ ही EOS-08 मिशन के तौर पर नया अर्थ ऑब्जरवेशन सेटेलाइट भी लॉन्च किया गया, जोकि विभिन्न आपदाओं को लेकर अलर्ट जारी करेगा।
#ISRO launches the third and final developmental flight of SSLV-D3/EOS-08 mission from Satish Dhawan Space Centre in Sriharikota, Andhra Pradesh.
Credits: @airnewsalerts @PMOIndia @DrJitendraSingh @IndiaDST @ISRO pic.twitter.com/LyJowk2RyU
— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) August 16, 2024