आज जयपुर शहर में Makar Sankranti का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और लोग सुबह से ही छतों पर पतंगबाजी करने के लिए चढ़ गए है। लेकिन इस बार पतंगबाजी से राहुल और सोनिया गांधी की फोटो ही गायब हो गई और इसके कारण इसको लेकर सियासत भी हो रही है। राजस्थान में सियासत का असर पतंग बाजार में नजर आया है और इस बार मोदी और योगी की फोटो लगी पतंगों की सबसे ज्यादा डिमांड देखने को मिली है। इस बार बीजेपी ने चुनाव जीता और सीएम भी नया चेहरा है जिसके चलते सीएम भजनलाल, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी पतंगों पर नजर आ रहे हैं। वहीं कांग्रेस के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट पतंग बाजार से गायब हो चुके है और इसका कारण लोगों की पसंद है।
यह भी पढ़े : मकर संक्रांति से जुड़े हर सवाल का जवाब यहां पढ़ें, 2024 विवाह का शुभ मुहूर्त
मोदी और योगी का क्रेज
pm नरेंद्र मोदी और यूपी के CM योगी आदित्यनाथ का क्रेज हर राज्य में देखने को मिलता है लेकिन Jaipur की पतंगबाजी में दोनों की डिमांड सबसे ज्यादा है। इस बार PM नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ के साथ बाबा रामदेव की फोटो वाली पतंगों की जमकर बिक्री हो रही है। इसके अन्य नेताओं की फोटो लगी पतंग को लेकर भी लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है।
राहुल और सोनिया हुए गायब
कांग्रसे पार्टी के बड़े नाम इन दिनों पंतगों पर नहीं दिखई दे रहे है और व्यापारियों ने बताया की लोगों में कांग्रेस के नेताओं की तस्वीरों को लेकर ज्यादा उत्साह नहीं है। इसी वजह से राहुल और सोनिया की पंतगों को नहीं बनाया गया है।
यह भी पढ़े : Makar Sankranti पर काले तिल का टोटका करेगा कमाल
पायलट और गहलोत के साथ वसुंधरा भी गायब
राजस्थान में इस बार सत्ता परिवर्तन हुआ और BJP ने बड़ा दाव खेलते हुए नए विधायक भजनलाल शर्मा को सीएम बनाया। इसके बाद पायलट और गहलोत के साथ पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी पंतगों से गायब हो गई क्योंकि लोगों को ऐसी पंतगे पसंद आ रही है जो वर्तमान में बड़े नाम बन गए है। पायलट और गहलोत का पंतगों से गायब होना बहुत कुछ कह रहा है।
कार्टून वाली पतंग
छोटे बच्चों में भी पतंग का क्रेज खूब देखने को मिल रहा है। छोटे बच्चों को कार्टून वाली पतंग भी खूब पसंद आ रही है। ऐसी पंतगों को लेकर पहले से तैयारी की जाती है और इसी वजह से इनकी ब्रिकी बहुत ज्यादा होती है।