Jaipur Sehri Iftar Time: पूरी दुनिया में इस समय रमजान का महीना चल रहा है। भारत और जयपुर में 22 मार्च 2024 को 12 तरावीह और 11 रोजे हो जाएंगे। 22 मार्च 2024 को जयपुर में ग्यारहवां रोजा 5:12 am पर रखा गया है। 22 मार्च 2024 को जयपुर में 6 बजकर 47 मिनट पर ग्यारहवां रोजा खोला जाएगा। जयपुर में ग्यारहवीं सेहरी का समय 22 मार्च 2024 को 5 बजकर 11 मिनट पर खत्म हुआ। रोजेदारों ने अलसुबह उठकर खाना पीना बनाकर फारिग होकर फज्र की नमाज अदा की। जयपुर की जामा मस्जिद में रात के समय 8 बजकर 15 मिनट पर तरावीह की नमाज होती है। 22 मार्च 2024 को भारत में बारहवीं तरावीह होगी। तो चलिए जयपुर में 23 मार्च को रमजान का टाइम टेबल जान लेते हैं। जयपुर में 23 मार्च 2024 को बारहवां रोजा (Jaipur Sehri Iftar Time) रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: आज का Morning News India ई पेपर पढ़ने के लिए क्लिक करें
जयपुर में इंशाअल्लाह बारहवां रोजा 23 मार्च 2024 को रखा जाएगा। ऐसे में 22 मार्च 2024 की शाम को ही बारहवीं तरावीह की नमाज हो जाएगी। जयपुर में बारहवीं सेहरी का समय हम आपको बता रहे हैं। जयपुर में बारहवीं सेहरी 23 मार्च 2024 की सुबह 5 बजकर 10 मिनट पर खत्म हो जाएगी। यानी इससे पहले आपको जो खाना पीना है वो सब कर लें। 5:10 बजे के बाद सेहरी का समय समाप्त हो जाएगा। फिर आपको रोजे की नियत कर लेनी है और फज्र की नमाज पढ़नी है। रोजा रखकर गलत काम न करें, वरना आपको जहन्नम की आग में जलना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: Jaipur Sehri Iftar Time: जयपुर सेहरी इफ्तार टाइम 22 मार्च 2024, ग्यारहवीं सेहरी कब होगी!
Jaipur में Sehri के बाद अब Iftar Time की बात करें तो आप बारहवां रोजा 23 मार्च की शाम को 6 बजकर 47 मिनट पर खोल सकते हैं। मतलब जयपुर में बारहवें दिन की रोजा इफ्तारी 6:47 AM पर होगी। मगरिब की नमाज रोजा खोलने के बाद पढ़ी जाएगी। आप सबको वक्त का खास ख्याल रखना है। अगर कहीं बाहर है तो वहीं पर रोजा खोल लें। जयपुर में बड़ी चौपड़ के आसपास वाले रोजेदारों की खास मेहमाननवाज़ी करते हैं। जामा मस्जिद जो कि जौहरी बाजार में है वहां पर तरावीह की नमाज में आप शामिल हो सकते हैं।
जयपुर में रमजान के दौरान खाने पीने के जबरदस्त लजीज ज़ायके मिलते हैं। रामगंज बाजार में शीरमाल और रोस्टेड चिकन काफी मशहूर है। वही घाटगेट पर मिलने वाली चाय भी रमजान में काफी पसंद की जाती है। मौलाना हलवाई के गुलाब जामुन इफ्तार में खाये जाते हैं। होटल एमएम खान और अली चिकन पर लोगों की भीड़ देखी जा सकती है। वही सांगानेर इलाके की बात करें तो यहां पर डिग्गी रोड़ पर स्थित होटल अल नूर लजीज खाने के मामले में नंबर एक है।
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर हलचल तेज हो गई…
Veer Bal Diwas 2024: 'वीर बाल दिवस' पर भाजपा मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजित हुआ।…
Atal Bihari Vajpayee News : जयपुर। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल…
Rajasthan News : देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर मुख्यमंत्री…
Rajasthan News : भजनलाल सरकार ने प्रदेश में घटती ऊंटों की संख्या को लेकर चिंता…
Rajasthan poltics : जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीएम भजनलाल शर्मा को लेकर एक…