जयपुर। अयोध्या राम मंदिर के लिए राजस्थान समेत भारत के कोने-कोने से लाखों की संख्या में यात्री जा रहे हैं। अयोध्या राम मंदिर (Ram Mandir) जाने के लिए यात्री रेल, सड़क और हवाई मार्ग अपना रहे हैं। ऐसे में यदि आप जयपुर से अयोध्या राम मंदिर ट्रेन से जाना चाहते हैं तो यह किफायती और आरामदायक होगा। ऐसे में आइए जानते हैं Jaipur To Ayodhya Train यात्रा के बारे में सबकुछ…
जयपुर से अयोध्या के लिए ट्रेन (Jaipur To Ayodhya Train)
अयोध्या से जयपुर ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुक करके आप अपनी वापसी का ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं।
जयपुर से अयोध्या तक चलने वाली सबसे तेज़ ट्रेन (Jaipur To Ayodhya Fastest Train)
14854 मरूधर एक्सप्रेस जयपुर और अयोध्या के बीच चलने वाली सबसे तेज़ ट्रेन है। यह ट्रेन जयपुर से अयोध्या 15घंटे 3 मिनट में पहुंचा देती है। यह ट्रेन जयपुर जंक्शन JP से 13:40:00 बजे प्रस्थान कर 04:43:00 बजे अयोध्या जंक्शन (AY) पर पहुंचती है, यह ट्रेन सोमवार, गुरूवार और शनिवार को चलती है।
यह भी पढ़ें : फ्री में Ram Mandir Ringtone Download यहां से करें, मजा आ जाएगा
जयपुर से अयोध्या तक चलने वाली सबसे सस्ती ट्रेन (Jaipur To Ayodhya Sabse Sasti Train)
14854 मरूधर एक्सप्रेस जयपुर से अयोध्या जाने वाली सबसे सस्ती ट्रेन है। यह ट्रेन जयपुर से अयोध्या 15 घंटे 3 मिनट में पहुंचा देती है। यह ट्रेन जयपुर जंक्शन से JP से 13:40:00 बजे रवाना होकर 04:43:00 बजे अयोध्या AY पहुंचती है। इस ट्रेन की टिकट किराया 385 रुपये है। यह ट्रेन सोमवार, गुरूवार और शनिवार को चलती है।
जयपुर से अयोध्या तक चलने वाली अंतिम ट्रेन (Jaipur To Ayodhya Last Train)
15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस जयपुर से अयोध्या के बीच चलने वाली अंतिम ट्रेन है जो अयोध्या 17 घंटे 43 मिनट में पहुंचाती है। ट्रेन नं. 15716 जयपुर JP से 14:10:00 बजे निकलकर 07:53:00 बजे अयोध्या AY पहुंचती है। यह ट्रेन सोमवार, मंगलवार, गुरूवार को चलती है।
जयपुर से अयोध्या के लिए पहली ट्रेन (Jaipur To Ayodhya First Train)
14854 मरूधर एक्सप्रेस जयपुर से अयोध्या के बीच चलने वाली पहली ट्रेन है जो अयोध्या 15 घंटे 3 मिनट में पहुंचाती है। ट्रेन नं. 14854 जयपुर JP से 13:40:00 बजे रवाना होगा 04:43:00 बजे अयोध्या AY पहुंचाती है। मरूधर एक्सप्रेस सोवार, गुरूवार और शनिवार को चलती है।
यह भी पढ़ें : श्रीराम ने किन्नरों को दिया था ये वरदान, कलियुग में ऐसे करेंगे राज
जयपुर से अयोध्या तक का PNR स्टेटस (Jaipur To Ayodhya PNR Status)
जयपुर और अयोध्या के बीच के मार्ग के लिए, किसी भी ट्रेन एप से देख सकते हैं।
जयपुर से अयोध्या ट्रेन की सीटों उपलब्धता (Jaipur To Ayodhya Train Seat Availability)
आप जयपुर से अयोध्या की ट्रेन के लिए सीट की उपलब्धता IRCTC App से देख सकते हैं। यहां पर ट्रेन का नाम या नंबर दर्ज करें और सर्च बटन दबायें।
जयपुर से अयोध्या ट्रेन रनिंग स्टेटस ये है (Jaipur To Ayodhya Train Running Status)
IRCTC App पर आप जयपुर से अयोध्या तक की ट्रेन का रनिंग स्टेटस (train running status) देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें : श्रीराम को दी जाती है गाली, फिर मंदिर में लगाया जाता है भोग
जयपुर से अयोध्या ट्रेन से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल (Jaipur To Ayodhya Train Query)
ट्रेन द्वारा जयपुर से अयोध्या तक की ट्रेन से दूरी कितनी है? (Jaipur se Ayodhya ki doori)
ट्रेन द्वारा जयपुर से अयोध्या तक की यात्रा में 704 कि.मी. की दूरी तय होती है।
जयपुर में स्थित रेलवे स्टेशनों की संख्या कितनी है? (Jaipur Railway Stations)
जयपुर में रेलवे स्टेशनों की कुल संख्या 7 है।
अयोध्या में स्थित रेलवे स्टेशनों की संख्या कितनी है? (Ayodhya Railway Stations)
अयोध्या में रेलवे स्टेशनों की कुल संख्या 1 है।
जयपुर से अयोध्या के लिए चलने वाली ट्रेनों की संख्या क्या है? (Jaipur se Ayodhya ke Liye Train)
जयपुर से अयोध्या तक चलने वाली ट्रेनों की संख्या 2 है।
जयपुर से अयोध्या तक जाने के लिए कौन सी ट्रेन सबसे कम समय लेती है? (Jaipur se Ayodhya Ke liye Time)
जयपुर से अयोध्या तक पहुँचने के लिए मरूरध एक्सप्रेस यानि MARUDHAR EXP सबसे कम समय लेती है।
जयपुर से अयोध्या पहुंचने में ट्रेन कितना समय लेती है? (Jaipur to Ayodhya Train Time)
जयपुर से अयोध्या तक पहुंचने में ट्रेन 15 घंटे 3 मिनट लेती है।
जयपुर से अयोध्या तक की कम से कम ट्रेन यात्रा का समय क्या है?
जयपुर से अयोध्या तक ट्रेन न्यूनतम समय 15 घंटे 3 मिनट लेती है।
ट्रेन जयपुर से अयोध्या मार्ग पर कौनसी ट्रेन सबसे कम समय लेती है? (Jaipur to Ayodhya Fastest Train)
जयपुर से अयोध्या मार्ग पर मरूधर एक्सप्रेस सबसे कम समय लेती है।
जयपुर से अयोध्या ट्रेन से जाने के लिए कितने दिन पहले तत्काल टिकट बुक किए जा सकते हैं? (Jaipur to Ayodhya Tatkal Ticket)
जयपुर से अयोध्या के लिए ट्रेन से जाने के लिए तत्काल टिकट,यात्रा की तारीख़ से 1 दिन पहले बुक कर सकते हैं।