jayagadh kile ka rahasy: राजस्थान का इतिहास यहां की रियासतों के कारण बहुत ही रोमांच से भरा हुआ है। आजादी के बाद इन रियासतों को मिलाकर राजस्थान का निर्माण हुआ इसके बाद कुछ ऐसी घटनाएं हुई जो भी रहस्य बनी हुई है। आजादी के बाद प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समय लगा आपातकाल एक प्रकार का काला अध्याय माना जाता है और इस दौरान एक ऐसी घटना राजस्थान में हुई जिसको लेकर कई प्रकार की धारणाएं बनी हुई है।
1976 के आपातकाल के दौरान प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश के प्रमुख विपक्षी नेताओं को जेल में बंद कर दिया था। लेकिन इस दौरान राजस्थान के जयगढ़ किले में एक रहस्यमय खजाने की चर्चा विदेश में होने लगी तो कई सवाल मन में खड़े होने शुरू हो गए। यह ‘खजाना’ आज भी लोगों के लिए रहस्य बना हुआ है और इस बात की जानकारी आज तक सार्वजनिक नहीं की गई है।
ऐसे रहस्यों से भरी खबरों की ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
1976 में आपातकाल के समय जब इस खजाने की तलाश शुरू की गई तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो ने तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी को पत्र लिखकर कहा कि जयगढ़ के किले में जो खजाना है उस पर पाकिस्तान का भी अधिकार है। इस पत्र से स्पष्ट होता है कि खजाने की खबर देश ही नहीं विदेश में भी पहुंच गई थी।
आजादी से पहले मुगलों और अंग्रेजों का राज था। लेकिन मुगलों का जयपुर रियासत से अच्छा संबंध होने के कारण उनका खजाना यहां होने का दावा किया जाता रहा था। अकबर ने मान सिंह को अफगानिस्तान पर हमला करने की जिम्मेदारी तो मान सिंह ने जीत हासिल की और बड़ी मात्रा में खजाना लेकर वह जयपुर आ गए। लेकिन उन्होंने इस खजाने की जानकारी अकबर को नहीं दी और खजाने को जयगढ़ किले में पानी के टैंकों के नीचे दबा दिया। इस खजाने की जानकारी कई इतिहासकरों ने अपनी किताब में दी है।
आपातकाल के दौरान इंदिरा गांधी ने मीडिया पर नियंत्रण लगा दिया था और विपक्षी नेताओं की गैरमौजूदगी का फायदा उठाते हुए इस खजाने की खोज करने का फैसल किया। राजमाता गायत्री देवी को भी गिरफ्तार किया और सेना की सहायता से आयकर विभाग और अन्य सरकारी टीमों ने किले में खुदाई करके इसके बारे में पता किया। पांच महीने तक खुदाई चली और इस दौरान दिन में कई बार हेलिकॉप्टर देखे जाते थे, जिससे लोगों को लगा की किले में जरूर कुछ महत्वपूर्ण मिला है।
यह भी पढ़ें: Phalodi Satta Bazar 9 May 2024: सट्टा बाजार में 300 से कम सीटों पर सिमटी BJP ,PM मोदी को झटका!
इंदिरा गांधी और उनके बेटे संजय गांधी ने खुदाई के दौरान किले का दौरा किया। जब खुदाई पूरी हुई तो कहा कि 200 किलो चांदी के अलावा कुछ नहीं मिला। हालांकि, इसके बाद खजाना एक रहस्य बन गया लेकिन इस दौरान जयपुर-दिल्ली हाईवे को कई दिनों तक बंद कर दिया गया और 50 से 60 ट्रक दिल्ली गए। लेकिन यह कभी स्पष्ट नहीं हुआ कि इन ट्रकों में क्या ले जाया गया था।
जयगढ़ का खजाना आज भी अनसुलझा रहस्य है और इसके बारे में जानकारी जुटाने के लिए आरटीआई का भी इस्तेमाल किया गया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसी वजह से खजाने का रहस्य आज भी उत्सुकता का कारण बना हुआ है।
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…