जयपुर। कर्नाटक विधानसभा चुनावों के बीच महिला आरक्षण के मुद्दे को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र को पत्र लिखा है। इसके बाद उन्होंने 2024 को लेकर बयान दिया है। देवेगौड़ा ने कहा है कि वो 2024 में वामदलों के साथ रहेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा विपक्ष को एकजुट किए जाने की कवायद शुरू की गई है। माना जा रहा है कि अप्रैल के अंत तक नीतीश कुमार को यूपीए का संयोजक बनाया जा सकता है।
1. जनता दल सेक्युलर अकेले चुनाव लड़ रही है
कर्नाटक विधानसभा चुनावों जनता दल सेक्युलर अकेले चुनाव लड़ रही है। पार्टी के चुनाव प्रचार में व्यस्त पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने कहा कि वो आने वाले 2024 में वामदलों के साथ रहेंगे। देवेगौड़ा वर्तमान में राज्य सभा के सदस्य हैं और वह जेडीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। 1996 में देवेगौड़ा वामदलों और कांग्रेस के समर्थन से संयुक्त मोर्चा सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री बनाए गए थे।
2. नीतिश कुमार करेंगे अगुवाई
एच डी देवेगौड़ा ने 2024 के लोकसभा चुनावों वामदलों के साथ रहने की बात कहकर काफी कुछ बोल दिया है। वामदलों की बात करें तो वामदल बिहार में पहले से ही नीतीश कुमार की अगुवाई वाली महागठबंधन सरकार का हिस्सा हैं, हालांकि वामदल इस सरकार में शामिल नहीं हैं। उन्होंने सरकार को समर्थन दिया हुआ।
3. 2024 में वामदलों के साथ रहेंगे
2023 कर्नाटक विधानसभा चुनावों के बीच देवेगौड़ा का यह कहना कि वे 2024 में वामदलों के साथ रहेंगे। उन्होंने यह कहकर कहीं न कहीं जेडीएस के स्टैंड को साफ कर दिया है। उन्होंने बड़ी चतुराई से कांग्रेस का नाम नहीं लेते हुए कहा कह वे वामदलों के साथ रहेंगे। अभी लोकसभा और राज्य सभा में जेडीएस का एक-एक ही सांसद है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…