प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार को जापान के हिरोशिमा पहुंच गए। जैसे ही पीएम मोदी वहां पहुंचे जापान में रहने वाले भारतवंशियों ने वंदे मातरम और भारत माता के नारे लगाना शुरु कर दिया। मोदी के स्वागत में भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। इस दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ आज बैठक में रुस पर नए प्रतिबंधों की चर्चा करेंगे। हिरोशिमा में पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से मुलाकात की। बाइडेन वर्ल्ड लीडर्स के बीच से उठकर मोदी से मिलने आए और उन्हें गले लगा लिया। इससे पहले दोनों नेता जी-20 समिट के दौरान इंडोनेशिया के बाली में मिले थे।
डायमंड मर्चेंट देगा धीरेंद्र शास्त्री को 2 करोड़ के हीरे, यह रखी शर्त
प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के पीएम फुमियो किशिदा से भी मुलाकात की। दोनों ने व्यापार और अर्थव्यवस्था सहित कई क्षेत्रों में भारत-जापान की मित्रता को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। मोदी ने मीटिंग के बारे में कहा कि हमने भारत-जापान के रिश्तों को बेहतर बनाने पर जोर दिया है। इसके साथ ही मोदी ने जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज के साथ मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर की जिस पर लिखा- दोस्त से मिलकर अच्छा लगा।
RBI के फैसले का ठीकरा पीएम मोदी पर फोड़ा, केजरीवाल ने कहा अनपढ़ पीएम से जनता को नुकसान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी 3 देशो की यात्रा पर है। यात्रा के पहले चरण में वो शुक्रवार को जापान पहुंचे। उन्होनें हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज भी दुनिया हिरोशिमा शब्द सुनते ही कांप जाती है। मुझे जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए अपनी जापान यात्रा के दौरान महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करने का अवसर मिला। बता दें कि इंडो-पैसिफिक में चीन को काउंटर करने के लिए क्वाड देशों की बैठक भी हिरोशिमा में ही आयोजित की जाएगी। अमेरिका,जापान और ऑस्ट्रेलिया भी इसके सदस्य है। इन देशों से भी जी-7 बैठक में हिस्सा लेनें के लिए वरिष्ठ नेता पहुंच चुके हैं।