- भाजपा के लिए काफी अहम बैठक
- पांच राज्यों के लिए बनेगी रणनीति
दिल्ली। भाजपा देश के 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पूरी तरह एक्टिव हैं। कांग्रेस को चुनावी मैदान में पछाड़ने के लिए अलग-अलग रणनीतियां बनाई जा रही है। कांग्रेस-बीजेपी एक दूसरे को टक्कर देने के लिए पांचों चुनावी राज्यों में बार-बार दौरे कर रही है। इसी क्रम में जेपी नड्डा अब एक बड़ा गेम खेलने वाले हैं। 29 अगस्त को दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बैठक एक नई रणनीति तैयार करेंगे।
यह भी पढ़े – Raksha Bandhan 2023: राखी पर CM गहलोत का बहनों को तोहफा, फ्री रोड़वेज यात्रा का किया ऐलान
भाजपा के लिए काफी अहम बैठक
भाजपा के दिल्ली हेडक्वार्टर में पार्टी महासचिवों की बैठक होगी। इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। बीजेपी की यह बैठक चुनावी साल में काफी अहम मानी जा रही है। दरअसल विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की तीसरी मीटिंग मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने वाली है। ऐसे में तीन क्षेत्रों (पूर्वी, उत्तरी और दक्षिणी) के महासचिवों और मोर्चों के अध्यक्षों के साथ BJP की यह पहली बैठक बहुत खास होने वाली है। BJP इस मीटिंग में कई अहम फैसले ले सकती है।
यह भी पढ़े – रक्षाबंधन पर भाई-बहनों के बीच प्यार भरे बंधन को हाथों पर सजाने के लिए लगाएं ये बेस्ट डिजाइन
पांच राज्यों के लिए बनेगी रणनीति
इस साल के अंत में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होंगे। इन 5 राज्यों में चुनावी तैयारियों पर चर्चा होगी। इन राज्यों की विधानसभाओं का कार्यकाल इस साल दिसंबर और अगले साल जनवरी में खत्म हो जाएगा। इसके साथ ही अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा होगी।