Jumma ki Dua Hindi: जुम्मे का दिन मुस्लिम बंधु काफी अहम मानते हैं। कहा जाता है कि जिसकी शुक्रवार के दिन मौत हो जाए तो वह शख्स बिना किसी हिसाब किताब के सीधा जन्नत में जाता है। जुमे के दिन को सभी दिनों का सरदार कहा गया है। नबी ए करीम ने जुम्मे की फजीलत बयान करते हुए कहा है जो शख्स जुम्मे की नमाज के बाद मुझ पर कसरत से दरूद शरीफ भेजेगा उसके सारे गुनाह माफ कर दिए जाएँगे। हम आपको Jumma ki Dua Hindi में बता रहे है जिसे पढ़ने से आपके सारे गुनाह माफ हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Jumma Mubarak Shayari: जुम्मे के दिन अपने मुस्लिम मित्रों को ये 5 शायरी भेजे
जुम्मे के दिन ये दुआ पढ़ें
जुम्मे के दिन नहा धोकर गुस्ल करके साफ कपड़े पहनकर इत्र लगाकर जुम्मे की नमाज पढ़े। नमाज के बाद हजरत मुहम्मद साहब पर दरूद शरीफ का नजराना पेश करें। उसके बाद ये दुआ 100 बार पढ़ें
हस्बुनल्लाहू व नेअमल वकील
हिंदी अर्थ – अल्लाह काफी है मेरे लिए, और वही बेहतरीन कारसाज है
100 बार अव्वल आखिर ये दुआ पढ़ें, इंशा अल्लाह आपके सारे गुनाह माफ कर दिए जाएँगे।
यह भी पढ़ें: Jaipur Jama Masjid: जयपुर और जुम्मे का अनोखा है कनेक्शन, 160 साल से यहां पढ़ी जा रही नमाज!
जुमे के दिन की फजीलत
जुमे की दिन की फजीलत कुरआन और हदीस में बयान की गई है। इस दिन नबी पाक पर जो शख्स असर मगरिब के दरमियान कसरत से दरूद शरीफ का नजराना पेश करेगा तो उसके 80 साल के गुनाह मुआफ कर दिए जाते हैं। जुम्मे के दिन मुस्लिम बंधु नाखून काटते हैं इत्र लगाते हैं और सुरमा भी लगाते हैं। इस दिन सूरह जुमा भी ज़रूर पढ़ें।