कर्नाटक में कांटे की टक्कर देने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चुनावी सभा आयोजन कर रहे हैं। बीदर में चुनावी बयार लाने प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए खरी खोटी सुनाई। मोदी ने कहा कांग्रेस ने मुझे 91 बार गाली दी है लेकिन मैं इन गालियों को तोहफे के रूप में लूंगा। उन्होंने कहा, मैं दिन-रात इतना काम करता हूं, की जनता के आशीर्वाद से सारी गालियां भी मिट्टी में मिल जाएंगे।
खड़के के बयान पर भड़के प्रधानमंत्री मोदी
उन्होंने कहा जब जब हमें निशाने पर लिया गया। अपशब्द और गालियां दी गई। तब तब जनता ने कांग्रेस को सबक सिखाया है। डबल इंजन की सरकार के फायदे गिनाते हुए रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बीदर का आशीर्वाद मांगा। राज्य के विकास के पहिए को आगे बढ़ाने के लिए इसे प्रथम स्थान पर लाने के लिए डबल इंजन सरकार की आवश्यकता है। डबल इंजन सरकार के फायदे गिनाते हुए विकास की गंगा दक्षिण कावेरी को वहाने का मौका मांग रहे हैं, प्रधानमंत्री मोदी।
उपलब्धियों का किया बखान
कर्नाटक में कांटे की टक्कर, और त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति में मोदी ने मन को टटोलते हुए बीदर की जनसभा को संबोधित करते हुए। भारतीय जनता पार्टी के कार्यों का गुणगान किया। उन्होंने कॉन्ग्रेस के किसानों से किए झूठे वादे और दूसरे वादों का भी जिक्र किया। विकास के पथ को आगे बढ़ाने और राज्य को प्रथम स्थान पर लाने भारतीय जनता पार्टी को चुनाव जिताने का आव्हान और आशीर्वाद मांगा मोदी ने।
बाबा साहब और वीर सावरकर का किया जिक्र
मलिकार्जुन खरगे ने जिस प्रकार से मोदी पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया पीएम मोदी ने कहा इन कांग्रेसियों ने तो जब बाबा अंबेडकर को ही नहीं छोड़ा। तो मुझे क्या छोड़ेंगे? देशभक्त वीर सावरकर को भी यह गाली देते हैं और जब जब यह मुझे गाली देते हैं। तब तक मुझे जनता का और अधिक आशीर्वाद मिलता है। जनता के आशीर्वाद ने गालियों को भी उपहार में बदल दिया है। गालियों की गिनती करते हुए पीएम ने कहा कांग्रेस ने उन्हें अभी तक 91 बार गालियां दे दी है। मैं इनकी गाड़ियों को तोहफे के रूप में लेता हूं। कांग्रेस ने जब भी गाली दी जनता ने उन्हें सजा दी।