भारत

Karnataka Budget 2024-25 PDF Download यहां से करें, पढ़ें प्रमुख घोषणाएं

जयपुर। Karnataka Budget 2024 PDF Download आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं। दक्षिण भारत के कर्नाटक राज्य की सिद्धारमैया सरकार ने विधानसभा में राज्य का बजट पेश किया है। इस बजट में अल्पसंख्यक छात्रों की फीस प्रतिपूर्ति और वक्फ संपत्तियों के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये दिए गए हैं। इसी बजट में ईसाई समुदाय के लिए 200 करोड़ रुपये का फंड दिया गया है। इसके साथ ही 10 करोड़ रूपये की लागत से मंगलुरु में भव्‍य हज भवन बनाने का भी ऐलान किया गया है।

कन्नड़ भाषा बोलना अनिवार्य

कर्नाटक में विपक्ष की भूमिका निभा रही भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए सिद्धारमैया के बजट भाषण (Karnataka Budget 2024 Download in Kannada ) का बहिष्कार किया है। इसी दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया। सीएम सिद्धारमैया ने अपने बजट भाषण (Karnataka Budget 2024-25 pdf in Kannada) में ऐलान किया कि सरकार ने वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, दुकानों और कार्यालयों में 60 प्रतिशत कन्नड़ भाषा का उपयोग करना अनिवार्य किया है। सीएम ने कहा कि कर्नाटक की आधिकारिक भाषा होने के की वजह से राज्य के सभी कार्यालयों, दुकानों और विभिन्न वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में भाषा का उपयोग सख्ती से करने के लिए एक अधिनियम लागू किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: karnataka BJP List: नई पीढ़ी को मिला मौका, पहली बार वकील और डॉक्टर्स को किया शामिल

अल्पसंख्यकों को दिए 393 करोड़ रुपये

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि केंद्र सरकार से धन का उचित हिस्सा नहीं मिला जिसकी वजह से कर्नाटक राज्य को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। सीएम ने रेवेन्यू डेफिसिट वाला बजट पेश किया और जिसके लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित कई सरकारें भी अन्याय का सामना कर रही हैं। परंतु, केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज नहीं उठा पा रही हैं। सीएम ने यह भी कहा कि मौलवियों और मुत्तवल्लियों के वर्कशॉप कर्नाटक वक्फ बोर्ड के साथ पंजीकृत किए जाएंगे। वहीं, अल्पसंख्यक विकास निगम के जरिए 393 करोड़ रुपये की लागत से कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

स्मारकों की सुरक्षा और संरक्षण पर विशेष ध्यान

सीएम ने कर्नाटक राज्य के बजट (Karnataka Budget 2024) में उल्लेख किया है कि राज्य में स्थित स्मारकों की सुरक्षा और संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिनका रखरखाव भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा किया जाता है। कर्नाटक सरकार के बजट बुक के कवर पेज पर संविधान की प्रस्तावना की फोटो थी। इस पर पीला और लाल रंग का कन्नड़ ध्वज अंकित था। वहीं, बजट बुक के बैक कवर पर कर्नाटक विधानसभा की फोटो थी जिस पर तिरंगा लहरा रहा था। मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने बौद्ध धर्मग्रंथ ‘त्रिपिटक’ का कन्‍नड़ में अनुवाद कराने की भी घोषणा भी की। इसके लिए बजट में अलग से फंड की व्‍यवस्‍था की गई है।

यह भी पढ़ें: 141 साल पुराना है Kaveri River Dispute, जरा सी बात पर एक दूसरे की लाशें बिछा देते हैं इन 2 राज्यों के लोग

Karnataka Budget 2024-25 Highlights

बजट पेश करते हुए सीएम सिद्दारमैया ने कहा कि 7.50 करोड़ रुपये की लागत से प्रदेश भर में महिलाओं द्वारा संचालित 50 कैफे खोले जाएंगे। इसका नाम ‘कैफे संजीवनी’ रखा जाएगा। सीएम ने अपने बजट भाषण में कहा की कांग्रेस की ‘5 गारंटियोंश् के तहत करोड़ों लोगों के हाथों में 52,000 करोड़ रुपये दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इन योजनाओं के माध्‍यम से प्रदेश के हर परिवार को प्रति वर्ष औसतन 50,000 से 55,000 हजार का लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस की गारंटी चुनावी हथकंडा नहीं, बल्कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान प्राप्त फीडबैक का परिणाम हैं।

Karnataka Budget 2024 PDF Download

कर्नाटक बजट 2024 की PDF Copy आप कर्नाटक सरकार के फाइनेंस डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Anil Jangid

Anil Jangid डिजिटल कंटेट क्रिएटर के तौर पर 13 साल से अधिक समय का अनुभव रखते हैं। 10 साल से ज्यादा समय डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर राजस्थान पत्रिका, 3 साल से ज्यादा cardekho.com में दे चुके हैं। अब Morningnewsindia.com और Morningnewsindia.in के लिए डिजिटल विभाग संभाल रहे हैं।

Recent Posts

नेवटा में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, गंदगी वाली जगह भरा जा रहा था बोतल बंद पानी

Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…

19 घंटे ago

प्रद्युमन कुमार और वरिष्ठ नेता बराड़ का निधन संगठन- भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति : Madan Rathore

Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…

19 घंटे ago

पानी सिर से ऊपर निकला… तो अपनी ही सास की सास बनी जयपुर की शुभी शर्मा!

जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…

20 घंटे ago

Kirodi Meena ने पहना दोगलेपन का लिबास मुंह में राम बगल में छुरी, हो गया बड़ा खुलासा!

Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…

21 घंटे ago

भजनलाल सरकार का बड़ा उलटफेर, Hanuman Beniwal और Rajkumar Roat की नींद उड़ी

Hanuman Beniwal  News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…

22 घंटे ago

मतगणना से पहले बढ़ी Hanuman Beniwal की टेंशन, हारे तो खत्म हो जायेगी RLP !

Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…

22 घंटे ago