टारगेट किलिंग को कश्मीर में हो रही लगातार टारगेट किलिंग को रोकने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए की टीम वहां छापेमारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। यह टीम श्रीनगर, पुलवामा, शोपियां और अनंतनाग जैस अन्य इलाकों में छापेमारी कर रही है।इसके लिए वहां घरों में भी सर्च किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार टीम जमात ए इस्लामी से जुड़े स्थानीय लोगों के घरों में सर्च आॅपरेशन चला रही है। ताजा सूत्रों के अनुसार टीम ने पुलवामा के नेहमा, लिट्टर और कुलगाम के साथ शोपिया के वाची में भी रेड की है।
छापेमारी का कारण
कश्मीर में कुछ समय से आतंकियों की ओर से लगातार हो रही अल्पसंख्यकों और सुरक्षाकर्मियों को टारगेट कर उनकी हत्या की जा रही है। जिसे रोकने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक टीम को जानकारी मिली है कि पाकिस्तान के आतंकी ग्रुप की ओर से इन घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। जिसे देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
पिछले साल भी हुई थी तलाशी
एनआईए ने पिछले साल संज्ञान लेते हुए 21 जून को मामला दर्ज करवाया था। पिछले साल 23 दिसंबर को कुलगाम, अनंतनाग, सोपोरा, पुलवामा के 14 स्थानों पर एजेंसी ने तलाशी ली थी।जहां से बड़ी मात्रा में अधिकारियों को सिम कार्ड, डिजिटल स्टोरेज डिवाइस के साथ और भी कई संदिग्ध सामग्री प्राप्त हुई थी।