Ayodhya Ram Mandir News: 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। रामलला टैंट से निकलकर भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। इस दौरान प्रभु श्री राम का जलाभिषेक (Lord Shri Ram Jalabhishek) होगा। जलाभिषेक के लिए 'कलश' धर्मनगरी काशी में तैयार हुआ है।
वाराणसी (Varanasi) में एक लाख से ज्यादा तांबा, पीतल और कांसे का कलशनुमा लोटा तैयार हो रहा है। अयोध्या के लिए पांच लाख कलश का ऑर्डर काशी के कारोबारियों को प्राप्त हुआ है। चौक में कसेरा परिवार 15 जनवरी से पहले इन कलश को तैयार कर अयोध्या भेजेगा।
यह भी पढ़े: 'राम मंदिर' के लिए भिखारियों ने पिटारे से दिया 4 लाख रुपये का दान
रामलला के लिए लकड़ी का श्रीराम दरबार
काशी से बनारसी वस्त्र, पूजा थाल और अन्य जीआई उत्पादों का अयोध्या जाना शुरू हो गया है। लकड़ी का श्रीराम दरबार और बनारसी दुपट्टा, रामनामी, स्टोन क्राफ्ट जाली वर्क, जरदोजी, वाॅल हैंगिंग समेत अन्य उत्पाद बड़ी संख्या में अयोध्या मंगाए जा रहे हैं।
काशी में तैयार पीतल के घंटे, हाथ की घंटी, पूजा थाल, लोटा, सिंहासन, कलश, छत्र, चंवर, पूजा डोलची, दीपदान, लकड़ी के राम दरबार, वाॅल हैंगिंग में अयोध्या राम मंदिर, स्टोन क्राफ्ट जाली वर्क, बनारसी दुपट्टा, बनारसी साड़ी समेत अन्य उत्पादों के ऑर्डर मिले थे जो कि पूरे हो चुके हैं।
यह भी पढ़े: 'राम मंदिर' प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे नामचीन लोग, देखें लिस्ट
काशी को मिल रहे सबसे अधिक ऑर्डर
काशी के उत्पादों के सबसे ज्यादा ऑर्डर अयोध्या से मिल रहा है। नेशनल अवार्डी रामेश्वर सिंह ने बताया कि लकड़ी के राम दरबार के सवा लाख ऑर्डर पूरे किए जा चुके हैं। अभी एक लाख ऑर्डर और मिले हैं। पहले काशी से ही अयोध्या में वस्त्र, आभूषण, बर्तन आदि भेजे जाते थे।