भारत में कोरोना महामारी फिर से अपने पैर पसारने लगी है। हर दिन बढ़ते मरीज लोगों की चिंता बढ़ा रहे हैं। देशभर में हर ओर से मरीज बढ़ने की तो खबरें आ ही रही हैं। वहीं लोगों के मौते भी फिर से बढ़ रही हैं। बीते 24 घंटों में भी कोरोना के हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं। देश में यूनियन हैल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार वर्तमान में सक्रिय मामले 7605 हजार से ज्यादा बताये जा रहे हैं। दिल्ली, केरल, राजस्थान हो या महाराष्ट्र सभी जगह कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। जिससे निपटने के लिए सरकार की ओर से भी कदम उठाए जा रहे हैं।
एच 3 एन 2 तो नहीं है वजह
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से पिछले सप्ताह भी हैल्थ एक्सपर्ट के साथ बैठक की थी। जहां एच 3 एन 2 के बढ़ते मामलों को लेकर चर्चा की गई थी। इस दौरान यह सामने आया था कि दोनों ही बीमारियों में लक्षण लगभग समान ही हैं। ऐसे में लोगों को समझ में नहीं आ रहा कि यह लक्षण किस वजह से हैं।
मोदी ने भी ली मीटिंग
हर दिन बढ़ते कोरोना के मामलों को देखकर सरकार भी अब अलर्ट मोड पर आ गई है। जिस स्थिती की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए ही प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया था। जहां उन्होंने कोविड के खत्म न होने के कारण अधिकारियों को जीनोम अनुक्रमण बढ़ाने पर जोर दिया है। लोगों को भी उनकी ओर से सलाह दी गई है कि कोविड के समय पहले किए जा रहे व्यवहार को ही फिर से अपनाना अभी जरूरी है। उन्होंने इस दौरान टीकाकरण अभियान इन्फ्लूएंजा के प्रकारों कोविड के स्वरूपों और उनसे पड़ने वाले प्रभावों पर भी बात की।
अस्पताल फिर हो जाएं तैयार
प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना की बिगड़ती स्थितियों को देखते हुए जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने पर जोर दिया है। मोदी ने देश भर में स्वास्थ्य केन्द्रो पर कोविड और इन्फ्लूएंजा से लड़ने और बचाव के पर्याप्त संसाधनों जैसे दवाओं, बिस्तरों और जरूरी उपकरणों को भी तैयार रखने के लिए कहा है।