दिल्ली आबकारी नीति मामले में तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव की एमएलसी बेटी के. कविता की मुसीबतें बढ़ती ही जा रही है। कविता को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। ऐसे में के. कविता की मुश्किलें और भी बढ गई है। सुप्रीम कोर्ट ने कविता को अंतरिम जमानत देने के लिए फिलहाल मना कर दिया है। उनकी याचिका पर सुनवाई अब 24 मार्च को होगी।
वहीं ईडी ने शनिवार को करीब 9 घंटे तक कविता से पूछताछ की जिसमें कविता उनके सवालों का जवाब देने में हिचकिचाती हुई नजर आई। अब उनकी अगली पेशी कल यानि 16 मार्च को होगी। 16 मार्च को फिर से ईडी कविता से पूछताछ करेगी। कविता ने ईडी की पूछताछ में अरुण पिल्लई के उनका प्रतिनिधि होने से भी मना किया है।
मोदी सरकार के खिलाफ बोलने वाले से किए जाते है सवाल
दिल्ली शराब घोटाला केस में फंसी बीआरएस नेता और तेलंगाना सीएम की बेटी के.कविता का कहना है कि जो भी मोदी सरकार के खिलाफ बोलता है उससे सवाल किए जाते है। हमने कुछ गलत नहीं किया है। हम सवालों का जवाब देंगे और लड़ेंगे।
दिल्ली शराब घोटाला केस में कविता की भूमिका
दिल्ली शराब घोटाला केस में प्रवर्तन निदेशालय यानी कि ED तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता से लगातार पूछताछ कर रहा है। दरअसल
ED ने मनीष सिसोदिया के साथ शराब घोटाले में कविता की मुख्य भूमिका बताई है। विजय नायर जो कि साउथ ग्रुप की तरफ से डील कर रहा था वह इन दोनों का बिचौलिया बताया जा रहा है। मनीष सिसोदिया औक कविता के बीच वॉट्सएप के जरिए बात होती थी।