दिल्ली शराब घोटाला केस में शुक्रवार को मनीष सिसोदिया को पेश किया गया। इसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी कि ED आज तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता से आज पूछताछ करने जा रही है। ED ने मनीष सिसोदिया के साथ शराब घोटाले में कविता की मुख्य भूमिका बताई है। विजय नायर जो कि साउथ ग्रुप की तरफ से डील कर रहा था वह इन दोनों का बिचौलिया बताया जा रहा है। मनीष सिसोदिया औक कविता के बीच वॉट्सएप के जरिए बात होती थी।
ED ने कविता पर आरोप लगाते हुए कहा कि कविता 'साउथ कार्टेल’का हिस्सा हैं, जिसने रिश्वत के जरिए दिल्ली की शराब नीति से बदलाव कर पैसा बनाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हैदराबाद का एक व्यवसायी अरुण रामचंद्रन पिल्लई कविता का करीबी बताया जा रहा है जिसने शराब नीति में बदलाव के लिए आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपए भेजे थे। इसी के चलते पिल्लई को 13 मार्च तक ED की हिरासत में भेजे जाने का आदेश दिया था।
पहले समन को टालने के बाद आज होगी कोर्ट में पेश
कविता को शराब घोटाले के कारण 9 मार्च के लिए समन किया था। लेकिन कविता ने एजेंसी से किन्हीं कारणों के चलते 1 सप्ताह का समय मांगा था। साथ ही यह भी कहा था कि वे जांच में पूरा सहयोग करेंगी।
उनके इस अनुरोध पर ईडी ने उन्हें नया समन जारी किया और 11 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
राहत मिलने के बजाय बढ़ी सिसोदिया की आफत
शुक्रवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष को राउज ऐवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। जमानत याचिका की इस सुनवाई में सिसोदिया को निराशा हाथ लगी। उनकी मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ती ही नजर आ रही है। 10 मार्च की सुनवाई में सिसोदिया की आफत अब बढ़ गई है। एक ओर उनकी जमानत याचिका की सुनवाई 21 मार्च तक टाल दी गई है तो दूसरी ओर ईडी ने उन्हें 7 दिन के रिमांड पर ले लिया है। खबरों के मुताबिक ईडी ने सिसोदिया के लिए 10 दिन के रिमांडकी मांग की थी लेकिन कोर्ट में दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद 7 दिन के रिमांड का फैसला लिया गया। इससे पहले सीबीआई ने भी उन्हें 7 दिन के रिमांड पर बुलाया था।