प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री से जुड़े एक मामले में अहमदाबाद कोर्ट में आज सुनवाई होनी थी। इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सांसद संजय सिंह अहमदाबाद की मेट्रोपोलिटन कोर्ट में पेश होने के लिए जाने वाले थे लेकिन आज भी दोनों कोर्ट नहीं पहुंच पाए। पिछली सुनवाई के समय 7 जून को भी दोनों ही कोर्ट नहीं पहुंचे थे। बता दें कि दिल्ली में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए दोनों नेता कोर्ट में पेश नहीं हो सके। इन्होनें सुनवाई के लिए तारीख आगे बढ़ाने का निवेदन किया है। दोनों के निवेदन को स्वीकारते हुए कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 26 जुलाई तय की है।
बता दें कि गुजरात यूनिवर्सिटी ने दोनों नेताओं के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया है। गुजरात यूनिवर्सिटी का कहना है कि केजरीवाल और सासंद संजय सिंह संस्थान की छवि खराब करने में लगे हुए है। ये दोनों संस्थान की प्रतिष्ठा पर सवाल उठा रहे हैं। जबकि यूनिवर्सिटी पहले ही वेबसाइट पर पीएम मोदी की डिग्री अपलोड कर चुकी है।
गुजरात हाइकोर्ट ने डिग्री मांगने पर अरविंद केजरीवाल पर 25000 रुपये का जुर्माना भी लगाया था लेकिन केजरीवाल जुर्माना देकर भी डिग्री मांगने पर अड़े हुए है। अप्रैल में एक प्रेस कॉन्फ्रेस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिर से पीएम मोदी की डिग्री के बारे में पूछा था। केजरीवाल का कहना है कि गुजरात और दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रधानमंत्री की डिग्री इसलिए नहीं दिखाना चाहती है क्योंकि़ या तो यह फर्जी है या नकली बनाई हुई है।