पटना में होने वाली विपक्षी एकता की बैठक को लेकर राजनीतिक दलों में हलचल मची हुई है। इसी बीच आम आदमी पार्टी ने इस बैठक को लेकर कांग्रेस के लिए नई परेशानी खड़ी कर दी है। AAP के अल्टीमेटम से अरविंद केजरीवाल के बैठक में शामिल होने को लेकर संशय खड़ा हो गया है। अब केजरीवाल इस मीटिंग में आएंगे या नहीं यह कांग्रेस के हाथ में है।
क्या है AAP का अल्टीमेटम
दरअसल आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को कांग्रेस को केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन देने के लिए कहा है। साथ ही यह भी अल्टीमेटम दिया है कि अगर कांग्रेस हमारा साथ नहीं देती है तो हम विपक्ष की मीटिंग में शामिल नहीं होंगे। शुक्रवार को पटना में सीएम नीतीश कुमार के आवास पर विपक्ष की बैठक होने जा रही है।
तेजस का दिल बनाने के लिए राजी अमेरिका, GE एयरोस्पेस और HAL के बीच हुआ समझौता
केजरीवाल का बैठक में पहला मुद्दा होगा अध्यादेश
23 जून को होने वाली विपक्ष की मीटिंग में शामिल होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर बताया कि बैठक में उनका खास मुद्दा किस विषय पर होगा। सबसे पहले केजरीवाल जिस मुद्दे को उठाएंगे वो है केंद्र के खिलाफ अध्यादेश और कांग्रेस का रूख स्पष्ट करना। इस दौरान वहां मौजूद सभी पार्टियां कांग्रेस से अध्यादेश को लेकर स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहेंगी।
बता दें कि विपक्ष की इस मीटिंग में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पटना आ रहे हैं। इस बैठक में शामिल होने से पहले पार्टी के दोनों नेता कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में सभा करेंगे। विपक्ष की इस बैठक में बिहार से कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे।