कर्नाटक- कर्नाटक चुनाव के रूझान आने शुरू हो चुके है। चुनाव परिणाम आने से पहले ही जनता दल के नेता कुमार स्वामी अपने ही बयान से पीछे हटते हुए नजर आए। कुमारस्वामी ने नतीजों से पहले ही पलटी मार ली है। चुनाव प्रचार के दौरान जेडीएस ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। कुमारस्वामी ने बयान देते हुए कहा मेरी कोई मांग नही है मेरी पार्टी छोटी है ऐसे में मैं कोई मांग कैसे कर सकता हुं। इसके साथ ही जेडीएस नेता कुमार स्वामी ने कहा थोडा इंतजार कीजिए।
कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री बनाने की रखी थी शर्त
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल के नेता एच डी कुमारस्वामी ने मतगणना से पहले ही गठबंधन को लेकर अपनी शर्ते रख दी थी। कुमारस्वामी ने कहा था वह उसी का सर्मथन करेंगे जो उनकी शर्तो को मानेगे फिर व भाजपा हो या कांग्रेस वह किसी से भी गठबंधन करने के लिए पुरी तरह से तैयार है। कुमारस्वामी ने शर्त रखते हुए कहा था कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री बानाया जाए इसके साथ ही उनकी पार्टी के नेताओं को जल संसाधन, सार्वजनिक कार्यो सहित बिजली जैसे प्रमुख पद दिए जाए। यदी भाजपा या कांग्रेस उनसे गठबंधन करती है तो उनकी शर्त को मानना होगा उसके बाद ही वह अपना सर्मथन देंगे। चुनाव परिणाम आने में अभी समय बाकी है लेकिन उससे पहले ही कुमारस्वामी अपने ही बयान से पलट गए है।
कुमारस्वामी ने कहा है अगले कुठ घंटों में सब सामने होगा। मैं अच्छे विकास की उम्मीद करता हुं कर्नाटक में मुख्य लड़ाई सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के बीच देखने को मिल रही है। त्रिशंकु विधानसभा होने की स्थिति में जनता दल किंगमेकर बन सकती है। जनता दल ने भाजपा तथा कांग्रेस दोनों ही पार्टियों को पहले भी समर्थन दिया है। जनता दल के समर्थन से भाजपा तथा कांग्रेस ने पहले भी सरकार बनाई है।