Rat Hole Mining: उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों के लिए आज मंगलवार, 28 नवंबर का दिन अहम है। बचाव अभियान में लगी टीम ने उम्मीद व्यक्त की है कि सुरंग में 17 दिन से फंसे 41 श्रमिकों को निकालने में आज सफलता मिल सकती है। टनल में ऑक्सीजन के सिलेंडर पहुंचाए गए है। बताया जा रहा है कि पहले बीमार मजदूरों को बाहर निकाला जाएगा। बचाव दल की उम्मीदें Manual Drilling के बाद और बढ़ गई है।
सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए Rat Mining Method द्वारा Manual Drilling की जा रही है। यह ड्रिलिंग 57 मीटर तक की जानी थी, जो अब पूरी हो चुकी है। किसी भी वक्त अच्छी खबर आ सकती है। बचाव दल का कहना है कि पहले उम्रदराज और बीमार मजदूरों को बाहर निकाला जाएगा।
मामला 12 नवंबर 2023 की अल सुबह 05.30 बजे का है। जब सिलक्यारा से बड़कोट के बीच बन रही निर्माणाधीन सुरंग में धंसाव हो गया। सुरंग के सिल्क्यारा हिस्से में 60 मीटर की दूरी में मलबा गिरने के कारण यह दुर्घटना हुई थी। 41 श्रमिक सुरंग के अंदर सिलक्यारा पोर्टल से 260 मीटर से 265 मीटर अंदर रिप्रोफाइलिंग का काम कर रहे थे, तभी सिलक्यारा पोर्टल से 205 मीटर से 260 मीटर की दूरी पर मिट्टी का धंसाव हुआ और सभी 41 श्रमिक फंस गए।
यह भी पढ़े: अब बंद हो रहा है 'फलोदी सट्टा बाजार'! चौंकाने वाली वजह आई सामने