जयपुर। भारत सरकार लैपटॉप आयात पर बैन लगाने जा रही है, हालांकि अभी 3 महीने का वक्त दिया गया है। इसके बाद प्रत्येक टेक कंपनी को भारत में ही लैपटॉप बनाकर बेचने होंगे। इसके बाद अब खबर है कि रिलायंस जिओ कंपनी को फायदा होने वाला है। क्योंकि मुकेश अंबानी की कंपनी JioBook बेचती है। लेकिन आपको बता दें कि रिलायंस जियोबुक को चीन में बनाया जाता है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की थ्योरी पर वायरल हो रही हैं। इनमें दावा किया जा रहा है कि JioBook को फायदा पहुंचाने के लिए मोदी सरकार की तरफ से लैपटॉप के आयात पर प्रतिबंध लगाया गया है, जिससे मुकेश अंबानी को फायदा पहुंचाया जा सके। क्योंकि अगर लैपटॉप बैन होता हैं, तो इसका सीधा असर लोकल मैन्युफैक्चरिंग वाली लैपटॉप कंपनियां जैसे जियो को होगा।
यह भी पढ़ें : तैयार रहें! टमाटर के बाद अब रुलाएगा प्याज! इतने बढ़ सकते हैं भाव
अंबानी को नहीं होगा फायदा
आपको बता दें कि मोदी सरकार द्वारा अंबानी को फायदा पहुंचाने वाले इन दावों में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि रिलायंस जियोबुक लैपटॉप को भारत में नहीं बनाया जा रहा है। आपको बता दें कि जियोबुक लैपटॉप की भी चाइना में मैन्युफैक्चरिंग की जाती है। अमेजन पर मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग डिटेल के मुताबिक जियोबुक लैपटॉप को चीन की हुनान ग्रेटवॉल कंप्यूटर सिस्टम कंपनी बनाती है। इसका जियोबुक एक मेड इन चाइना प्रोडक्ट है। ऐसे में लैपटॉप बैन से अंबानी को फायदा नहीं बल्कि नुकसान होगा, क्योंकि कंपनी की तरफ से बड़े पैमाने पर जियोबुक के निर्माण का ऑर्डर दिया गया होगा।
यह भी पढ़ें : SBI अमृत-कलश स्कीम में सीनियर सिटिजन को मिलेगा 7.60%
लैपटॉप आयात बैन का जियो पर पड़ेगा असर
आपको बता दें कि मोदी सरकार के लैपटॉप बैन का असर सैमसंग, एचपी, लेनोवो के साथ ही जियो पर भी पड़ेगा। ऐसे में यह कहना पूरी तरह गलत है कि सरकार ने जियो कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए लैपटॉप बैन का फैसला किया है। बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से फिलहाल लैपटॉप कंपनियों को 3 माह का वक्त दे दिया है। इस दौरान इन कंपनियों को भारत में ही मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगानी होगी। क्योंकि 1 नवंबर से देशभर में लैपटॉप के आयात का फैसला लागू हो जाएगा। साथ ही इन 3 माह के दौरान लैपटॉप की सप्लाई पर भी असर नहीं होगा। ऐसे में लैपटॉप की कीमत बढ़ने की उम्मीद नहीं है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…