कर्नाटक विधानसभा चुनावों को लेकर पिछले कई दिनों से राजनीतिक दल पूरी ताकत के साथ सत्ता में वापस आने के लिए मेहनत कर रहे हैं। प्रचार के लिए मिले समय में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो रविवार को भी जारी रहा। आज सुबह मोदी का रोड शो नम्मा बेंगलुरु, नम्मा हेम 10 बजे से शुरु हुआ। पीएम मोदी के रोड शो में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस रोड शो में मोदी पर जनता ने फूल बरसा कर स्वागत किया। पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए जनता लालायित थी। पहले यह रोड शो केवल एक ही दिन के लिए तय किया गया था लेकिन जनता की परेशानियों को देखते हुए इसे दो हिस्सों में बांटा गया।
मंदिर में दर्शन के बाद चुनावी प्रचार पर लगेगा विराम
आज मोदी के रोड शो का आखरी दिन है। रोड शो के बाद वे बादामी, हावेरी, शिवमोगा ग्रामीण और बेंगलुरु सेंट्रल में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद अंत में पीएम सात बजे नंजनगुड़ के श्री श्रीकंटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-दर्शन कर चुनाव प्रचार का समापन करेंगे। शनिवार को 8 किमीं का यह रोड शो केम्पेगौड़ा स्टैच्यू से ट्रनिटी सर्कल तक चला। खबरों के अनुसार इस रोड शो का असर 28 विधानसभा पर सीधा असर डालेगा।
जनता के हाथ में जाएगी शासन की बागडौर
चुनाव प्रचार में राजनीतिक दलों के प्रचार के बाद अब सत्ता में पार्टियों की वापसी की जिम्मेदारी जनता के हाथ में होगी। 10 मई को कर्नाटक की विधानसभा की 224 सीटों पर चुनाव होंगे। जिसमें जनता अपनी सरकार को चुनेगी। वहीं चुनाव के 3 दिन बाद ही परिणाम भी आ जाएगा। कर्नाटक के इलेक्शन में भाजपा-कांग्रेस की टक्कर के बीच इस बार जेडीएस सहित कई छोटे दलों ने बड़ी पार्टियों को चिंता में डाल रखा है।