Lifestyle Tips in Hindi: रसोईघर या बावर्चीखाना या किचन, एक ऐसी जगह है जहां आपकी हैल्थ को सही रखने के लिए पूरे घरवालों का खाना बनता है और अच्छी सेहत के लिए यह भी जरूरी है कि आप अपने घर में कीडे़-मकौड़ो को बिल्कुल भी डेरा न जमाने दे। अक्सर गर्मियां आने पर घर में छिपकलियां और कोकरोच दिखाई देने लगते हैं। हर आम आदमी इनसे परेशान हैं। इन्हें भगाना इतना आसान नहीं है। लेकिन हम आपको छिपकली कॉकरोच भगाने के 5 ऐसे सस्ते सुंदर और टिकाऊ तरीके (Lifestyle Tips in Hindi) बताएँगे कि आपको मजा आ जाएगा। छिपकली के मल और लार में सल्मोनेला नामक ज़हरीला बैक्टीरिया पाया जाता है जो अगर खाने में गिर जाए तो इंसान की हालत गंभीर हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि घर में छिपकली और कॉकरोच का देसी तरीके से सफाया कर दिया जाए।
यह भी पढ़ें: Mind Relax Yoga: दिनभर की थकान से माइंड को तुरंत रिलेक्स कर देते हैं ये 3 योगासन, जरूर करें
छिपकलियों को भगाने के लिए अंडे के छिलके काफी सहायक साबित हो सकते हैं। बस आपको खिड़कियों पर अंडे के छिलको को रख देना है। इसके बाद छिपकली आपके घर का रस्ता ही भूल जाएगी। बस इतना ध्यान रहे कि आप ये छिलके हर हफ्ते हटा दें ताकि यह सड़े नहीं। वरना अंडे के छिलके सड़न पैदा करके किसी नई बीमारी को जन्म दे देंगे।
अगर आप शाकाहरी है तो अंडे से इतर आप प्याज और लहसुन के छिलके को खिड़की-दरवाजों पर रख सकते हैं। सारी दुनिया जानती है कि लहसुन की महक कितनी तेज होती है। लसन की गंध छिपकली को दूर भगा देगी। आप गार्लिक के छिलके कमरे के बीच एक छोटे टेबल फैन के पास भी रख सकते हैं, ताकि काम जल्दी हो जाए।
नेप्थलीन बॉल्स जिन्हें हम कपूर की गोली कहते है। कपड़ों में रखते हैं वही सफेद गोलियां आपके घर में छिपकलियों के साथ-साथ कई अन्य प्रकार के कीड़ों को भी दूर भगाने का काम करेगी। बस इतनी सावधानी रखे कि उन्हें ऐसी जगहों पर न रखें जहां बच्चे पहुंच सकें और उसे खाने की कोशिश करने लगे। क्योंकि कपूर की गोली जहरीली होती है। बस सावधानी से काम करें।
यह भी पढ़ें: इस आदमी ने 217 बार लगवा ली Covid Vaccine, शरीर पर हुआ जबरदस्त असर
आप घर पर ही काली मिर्च को पीसकर काली मिर्च का स्प्रे बना सकते हैं। काली मिर्च को पीसकर पाउडर बना लें और इसमें पानी मिलाकर स्प्रे बनाकर फुस फुस वाली शीशी में भर ले। जिससे सेंट छिड़कते हैं ना वही शीशी। अब रसोई में जहां छिपकली या कॉकरोज दिखे वही काली मिर्च का स्प्रे छिड़क दें। ये स्प्रे छिपकली के शरीर पर जलन पैदा करता है जिससे वे दूर भाग जाती हैं।
रसोई से कॉकरोच भगाने के लिए अलमारी में जगह जगह लौंग रख दें। लौंग की खुशबू से कॉकरोच दूर भागते नजर आएंगे। साथ ही आप मिट्टी का तेल यानी गासलेट या केरोसीन भी कॉकरोच के अड्डो पर छिड़क सकते हैं। कुल मिलाकर दादी नानी के ये घरेलू नुस्खे अपना कर आप घर और रसोई को इन कीड़ों मकोड़ों से महफूज रख सकते हैं।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…