लालू का चारा घोटाला ही नहीं अब उनका नौकरी के बदले जमीन घोटाला भी तूल पकड़ता नजर आ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक इस नए मामले में अब बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और 14 अन्य लोगों को 15 मार्च को दिल्ली की एक अदालत में पेश होना पड़ सकता है।
क्या है मामला
यह मामला 2004 से 2009 के बीच का है। जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे। इस दौरान उनके परिवार उन्हें और उनके परिवार को उपहार में मिली जमीनों का है। जिसके बदले में कथित नियूक्तियां रेलवे में दी गई थी। इस मामले में विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने 27 फरवरी को समन जारी किये थे। जिसमें लालू यादव सहित उनकी बेटी मीसा भारती को भी अदालत में पेश होना था।
सीबीआई के हैं संगीन आरोप
मामले को लेकर सीबीआई ने आरोप पत्र में कई आरोप लगाए हैं। इसके अनुसार भर्ती के समय भारतीय रेलवे की ओर से निर्धारित मानदंडों और प्रक्रियाओं का इस दौरान उल्लंघन किया गया। यह भी आरोप है कि जिन उम्मीदवारों को नौकरी मिली उन्होंने नौकरी के बदले अपने करीबी रिश्तेदारों के माध्यम से राजद के प्रमुख नेता और तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद को काफी कम दरों पर जमीनें बेची गई थी।