जयपुर। Lok Sabha Election 2024 अब जल्द ही आने वाले हैं इसको लेकर घोषित हो चुके उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार करना शुरू कर दिया है। लोकसभा चुनावों को लेकर प्रत्याशी कई तरीकों से प्रचार कर रहे हैं। लेकिन, एक लोकसभा चुनाव उम्मीदवार ऐसे भी हुए हैं जिन्होंने चुनाव प्रचार के लिए मोटरसाईकिलें बांट दी। हालांकि, इस उम्मीदवार ने लोकतंत्र की ताकत को धनबल के आगे कम आंक लिया। यह उम्मीदवार कोई और नहीं बल्कि प्राण प्रसाद (Pran Prasad) हैं।
यह बात लोकसभा चुनाव 2024 की नहीं बल्कि लोकसभा चुनाव 1971 की है। उस समय कोयले की खदानों का काम करने वाली प्राइवेट कंपनी बर्न स्टैंडर्ड मालिक प्राण प्रसाद ने लोकसभा चुनाव लड़ा था। बर्न स्टैंडर्ड के अंडर झारखंड के धनबाद में कोयले की कई खदानें थीं। हालांकि, प्राण प्रसाद निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव में कूदे थे। उसके प्रतिद्वंदी के रूप में कांग्रेस के राम नारायण शर्मा समेत कुल 14 प्रत्याशी थे।
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 : हनुमान बेनीवाल और ज्योति मिर्धा में से कौन है ज्यादा ताकतवर, पढ़िए
आपको बता दें कि प्राण प्रसाद एक अमीर उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे तो कांग्रेस उम्मीदवार के पसीने छूट गए। क्योंकि प्राण प्रसाद अपने पर्चे हेलीकॉप्टर से बंटवाते थे। यह वो जमाना था जब लोग आसमान में उड़ते हेलीकॉप्टर को देखने के लिए घरों से बाहर निकल आते थे। इतना ही नहीं बल्कि जो लोग प्राण प्रसाद का प्रचार कर रहे थे उनको उन्होंने राजदूत मोटरसाइकिलें बांटी थीं और कहा था कि यदि वो चुनाव जीत गए तो वो बाइकें उन्हीं को दे दी जाएंगी।
यह भी पढ़ें: BJP ने Madhvi Lata पर खेला दांव, AIMIM के ओवैसी से ऐसे लेंगी सीधी टक्कर
उस समय प्राण प्रसाद का चुनाव प्रचार देख माना जा रहा था कि चुनाव वो ही जीतेंगे। हालांकि, हुआ नहीं। चुनाव जीतना तो छोड़िए जब वोटों की गिनती हुई तो प्राण प्रसाद दूसरे नंबर पर भी नहीं आ सके। वोटों की गिनती में कांग्रेस उम्मीदवार राम नारायण शर्मा जीत गए थे। जबकि दूसरे नंबर बिनोद बिहारी महतो रहे। प्राण प्रसाद तीसरे नंबर पर रहे। ऐसे में इन चुनावों के दौरान यह साफ हो गया चुनाव में सिर्फ धनबल ही काफी नहीं होता।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…