Exit poll: सात चरणों का लोकसभा चुनाव समाप्त होने के साथ ही Exit Poll के नतीजे आने शुरू हो गए है। वोटों की गिनती 4 जून को सुबह 8 बजे से होगी, लेकिन कई एजेंसियां ने अपनी स्टडी के आधार पर एग्जिट पोल तैयार किया है। परिणाम से पहले एग्जिट पोल के नतीजों से पूरी तस्वीर साफ हो गई है कि 4 जून को किसकी सरकार बनेगी। Exit Poll के नतीजे अनुमान पर आधारित होते है और कई बार यह गलत भी साबित होते है।
राजस्थान में उलटफेर
एग्जिट पोल में राजस्थान में बीजेपी को नुकसान हुआ है। एग्जिट पोल में बीजेपी को 18 से 20 सीटे और कांग्रेस को 5 से 7 सीटें मिल मिल रही है।
यह भी पढ़ें: Satta Bazar ने बताया INDIA के प्रधानमंत्री उम्मीदवार का नाम, NDA के छूटे पसीने!
400 पार का नारा अधूरा
बीजेपी ने इस बार 400 पार का नारा दिया था लेकिन एग्जिट पोल में यह नारा पूरा होता नजर नहीं आ रहा है।
फिलहाल एक्जिट पोल के अनुसार आपको बता दें इस बार BJP के नेतृत्व वाले NDA को 281-350 सीटें और विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक को 145-201 सीटें मिल सकती हैं। आपको बता दें कि एग्जिट पोल के नतीजे अनुमान पर आधारित होते हैं..साफ साफ तस्वीर तो 4 जून को ही नजर आएगी।
एजेंसी बीजेपी इंडिया अन्य
इंडिया टुडे 00 00 00
चाणक्य 00 00 …