Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है और 43 दिन में 7 चरणों में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के मतदान का परिणाम आना शुरू हो गया है। वोटों की गिनती से पहले एग्जिट पोल (Exit Poll) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को फिर से सत्ता में आना संकेत दिया है लेकिन शुरूआती रूझान में बीजेपी को बहुमत मिलता हुआ नहीं दिख रहा है।
लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए और कांग्रेस के नेतृत्व वाले I.N.D.I.A गठबंधन के बीच टक्कर देखने को मिल रही है। एनडीए पीएम मोदी के चेहरे पर चुनावी मैदान में है और विपक्षी दलों का गठबंधन बिना किसी चेहरे को आगे एक होने का प्रयास कर रहे है। एग्जिट पोल और वोटों की गिनती के शुरुआती रुझान में एनडीए की जीत एग्जिट पोल के दावों के हिसाब से नहीं आती दिख रही है। यदि शाम तक कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश की सत्ता पर काबिज हो सकते है।
क्या EVM को हैक किया जा सकता है, जानिए इससे जुड़े रोचक तथ्य
नतीजे 542 सीटें के नतीजे आएंगे
लोकसभा चुनाव का मतदान 543 सीटों पर हुआ था लेकिन लेकिन वोटों का गिनती 542 लोकसभा सीटों पर होगी। गुजरात सूरत लोकसभा सीट पर भाजपा ने पहले ही निर्विरोध चुनावी जीत लिया है।
यहां देखें लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती की पल-पल की अपडेट्स
542 लोकसभा सीटों पर कौन जीता, कौन हारा, शुरुआती रुझानों में ही तस्वीर साफ हो गई है। लोकसभा चुनाव के नतीजों की पल-पल की अपडेट आप यहां देख सकते हैं। आइए देखते हैं कि वोटों की गिनती के सबसे तेज और सटीक रुझान morningnewsindia पर