Exit Polls 2024: सात चरणों का लोकसभा चुनाव समाप्त होने की ओर है और आज शाम 5 बजे के बाद सबकी निगाहें रिजल्ट पर टिकी होगी। वोटों की गिनती 4 जून को सुबह 8 बजे से होगी और वोटिंग समाप्त होने के तुंरत बाद Exit Poll आने शुरू हो जाएंगे। कई एजेंसियां अपनी स्टडी के आधार पर एग्जिट पोल तैयार किया है और इसके बाद थोड़ी बहुत तस्वीर साफ हो जाएगी की इस बार किसकी सरकार बनेगी। 2024 के एग्जिट पोल से पहले आइए यह जानते हैं कि इससे पहले एग्जिट पोल कितना सही साबित हुआ है।
2019 लोकसभा चुनाव का Exit Polls
2019 के एग्जिट पोल के नतीजे में एक बार फिर से मोदी सरकार बनने का दावा किया था जो नतीजों में भी ऐसा ही हुआ। 2014 के बाद से बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना रही है। एनडीए को 352 सीटों मिलीं तो वहीं बीजेपी ने अकेले 303 सीट जीती थीं। वहीं बात करें राजस्थान की तो 25 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया था जो सही साबित हुआ था।
यह भी पढ़ें: इस नंबर से कॉल आए तो हो जाएं सावधान, निकल जाएगा बैंक खाते से पूरा पैसा
राजस्थान में बड़ा उलटफेर
पिछले चुनाव के एग्जिट पोल में राजस्थान में बीजेपी 25 सीटों पर जीतती हुई नजर आ रही है और परिणाम में भी यही हुआ। लेकिन इस बाद बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है और लगभग उसे 5 से 8 सीटों का नुकसान होगा।
इन सीटों पर कांग्रेस आगे
राजस्थान मेें इस बार कांग्रेस ने 3 दलों के साथ गठबंधन किया है और इसका उसे फायदा होता दिख रहा है। नागौर, चुरू, बासंवाड़ा, बाड़मेर, दौसा, सीकर, झुंझुनू, सवाईमाधोपुर में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करती दिख रही है। ऐसा दावा सट्टा बाजार ने भी किया है और आज शाम 5 बजे के बाद थोड़ी तस्वीर और साफ हो जाएगा।
बीजेपी का मिशन 25 रहेगा अधूरा
सीएम भजनलाल ने राजस्थान में सभी 25 सीटों पर जीत के लिए मिशन 25 के लिए पूरा प्रयास किया था। लेकिन एग्जिट पोल के सर्वे में यह मिशन पूरा होता नहीं दिख रहा है क्योंकि सट्टा बाजार ने भी बीजेपी को इस बार 15 से 18 सीटें पर जीत का दावा किया है।
यह भी पढ़ें: 4 जून के बाद पायलट और गहलोत का भविष्य होगा तय, जानें किसका होगा फायदा
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।