First Result Lok Sabha Elections 2024:लोकसभा चुनाव में इस बार बीजेपी ने 400 पार का नारा दिया है और इसके कारण कांग्रेस ने कई प्रकार के आरोप भी लगाए है। सात चरण के मतदान के बाद 4 जून को नतीजे आएंगे लेकिन इससे पहले ही भाजपा का खाता खुल गया है। गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से BJP कैंडिडेट मुकेश दलाल निर्विरोध चुए गए। इस सीट से कांग्रेस कैंडिडेट नीलेश कुंभाणी का पर्चा रद्द हो गया था और अन्य उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया।
बीजेपी का खुल गया खाता
सूरत लोकसभा सीट से भाजपा और कांग्रेस समेत 10 प्रत्याशी मैदान में थे। लेकिन रविवार को 7 निर्दलीय कैंडिडेट ने अपना नामांकन वापस ले लिया और इसके कारण मुकेश दलाल निर्विरोध सासंद बने है। कांग्रेस अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने कहा, लीगल टीम सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है और इसके बाद कोर्ट में याचिका दायर की जाएगी।
नीलेश कुंभाणी का पर्चा रद्द
कांग्रेसी कैंडिडेट नीलेश कुंभाणी ने प्रस्तावकों को गायब करने का आरोप लगाया था। बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि कांग्रेसी कैंडिडेट के पर्चे में प्रस्तावकों के फर्जी हस्ताक्षर हैं। इस मामले में स्पष्टीकरण मांगते हुए 11 बजे तक का समय दिया था। लेकिन सुनवाई के दौरान फॉर्म पर हस्ताक्षर करने वाले चारों प्रस्तावक नहीं आए और इसके चलते आखिरकार चुनाव अधिकारी ने फॉर्म रद्द कर दिया।
कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया आरोप
इस घटना के बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया की बीजेपी गलत प्रकार से यह जीत हासिल की हैं। वह लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है और उसके खिलाफ हम कोर्ट में जाएंगे। ऐसे मामले पहले भी हुए है तो इसमें कुछ नया नहीं है।
Jaipur News Epaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News Epaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।