लोकसभा में बुधवार को मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया। जिसे लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने मंजूरी दे दी है। कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल मणिपुर मुद्दे पर पीएम मोदी के बयान की मांग कर रहे हैं। विपक्षी सांसद नारेबाजी करते हुए सदन में पीएम मोदी की मांग करने लगे। इसके चलते लोकसभा को 2 बजे तक स्थगित किया गया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस प्रस्ताव से बेफिक्र है। आज सुबह पीएम मोदी दिल्ली के प्रगति मैदान में इंटरनेशनल एग्जीबिशन कम कन्वेंशन सेंटर के उद्घाटन के लिए पूजा करने पहुंचे।
वक्त और तारीख बाद में होंगे तय
लोकसभा स्पीकर ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की ओर से दिए गए अविश्वास प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए कहा कि इस पर चर्चा के लिए वक्त और तारीख बाद में तय किया जाएगा। वहीं राज्यसभा चैयरमेन ने मणिपुर के मुद्दे पर शॉर्ट ड्यूरेशन चर्चा के लिए प्रस्ताव मंजूर किया है। साथ ही राज्यसभा चैयरमेन ने जल्द ही समय तय करने की बात भी कही।
G-20 बैठक के लिए तैयार IECC
आज शाम 6.30 बजे पुर्निमाण किए गए इंटरनेशनल एग्जीबिशन कम कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया जाएगा। इसके लिए पीएम मोदी ने आज सुबह हवन और पूजा की। 123 एकड़ में फैला यह MICE 27 सौ करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है। यह कॉम्प्लेक्स देश का सबसे बड़ा MICE (मीटिंग्स, इंसेंटिव, कांफ्रेंस और एग्जीबिशन) सेंटर है। इसमें एक साथ 3000 लोग बैठ सकते हैं।
इसे जी-20 की बैठकों के लिए तैयार किया गया है। 9-10 सितंबर को इस कन्वेंशनसेंटर में 18वीं जी-20 की बैठक का आयोजन किया जाएगा। यह सिडनी के ओपेरा हाउस से भी बड़ा है। इसके मीटिंग रूम में एक साथ 100 लोग बैठकर मीटिंग कर सकते हैं। इसमें 5,500 से भी अधिक वाहनों के लिए पार्किंग की जगह है।