मानसून सत्र के छठे दिन भी संसद में हंगामा देखने को मिला। संसद के दोनों सदनो में मणिपुर मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने लोकसभा शुरू होते ही नारेबाजी शुरू कर दी। इसके कारण सत्र की कार्यवाही 6 मिनट से ज्यादा नहीं चल पाई। हंगामे के चलते लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित कर दिया है।
पीएम मोदी की 4 साल पुरानी बात सामने आने से विपक्ष की सांसे फूली
काले कपड़े पहनकर पहुंचा विपक्ष
विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A मणिपुर मुद्दे को लेकर लगातार चर्चा की मांग कर रहा है। आज संसद में विपक्ष के सभी सांसद काले कपड़े पहनकर पहुंचे। विपक्ष की ओर से लगातार हो रहे हंगामे पर लोकसभा स्पीकर ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई। ओम बिड़ला ने कहा कि पूरा देश देख रहा है, आप उनके सामने कैसा उदाहरण पेश करना चाहते हैं। इसके बाद भी विपक्ष अपनी चलाता रहा। आखिरकार स्पीकर को सदन को स्थगित करना पड़ा।
गुढ़ा के चैलेंज पर बोले जोशी कहा नार्को टेस्ट के लिए तैयार
राज्यसभा में भी पक्ष-विपक्ष की नारेबाजी की प्रतिस्पर्धा
राज्यसभा में भी विपक्ष के सांसद तख्तियां लेकर पहुंचे। वहां प्रधानमंत्री सदन में आओ, सदन में आके कुछ तो बोलो, प्रधानमंत्री चुप्पी तोड़ो… जैसे नारे लगाने लगे। विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के जवाब में बीजेपी सांसदों ने भी 'मोदी-मोदी' के नारे लगाना चालू कर दिया। इसके बाद विपक्ष भी I.N.D.I.A… I.N.D.I.A के नारे लगाने लगा। इस तरह के शोर को बढ़ता देख सभापति जगदीप धनकड़ ने राज्यसभा को 12 बजे तक स्थगित कर दिया था।