Loksabha Chunav 2024 Result: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एग्जिट पोल और सट्टा बाजारों में भाजपानीत गठबंधन NDA को बढ़त बताई जा रही है। अधिकतर लोग भी इस बात से सहमत ही नजर आ रहे हैं। इस, बीच पीएम मोदी भी अपनी 48 घंटे की ध्यान साधना से वापिस लौट कर कामकाज में लग गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री ने आते ही अधिकारियों के साथ मीटिंग करने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Loksabha Chunav 2024: कमल की होगी हैट्रिक या फिर वार करेगा पंजा? पढ़े पूरा विश्लेषण
मीटिंग में बनाई जाएगी अगले 100 दिनों की कार्ययोजना
पीएम मोदी ने पहले ही कहा था कि चुनाव के नतीजे आते ही सरकार तेज स्पीड के साथ कई बड़े फैसले लेगी। इसके लिए 100 दिनों की कार्ययोजना बनाई जाएगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां भी पूरी कर ली गई है और सरकार बनते ही योजना को अमली जामा पहनाया जाएगा। लोकसभा चुनाव के नतीजों के तुरंत बाद ही जुलाई में बजट भी पेश किया जाएगा।
मेनिफेस्टो में किए वादों पर भी होगा काम शुरू
बताया जा रहा है कि पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने मेनिफेस्टो में जो वादे किए थे, उन पर भी काम करना शुरू कर दिया है। भारतीय सेना को भी मजबूत करने के लिए नए प्रस्तावों पर कार्य शुरू किया जाएघा। इसी प्रकार नए आर्मी चीफ और इंटेलिजेंस ब्यूरो के डायरेक्टर की नियुक्ति का कार्य भी किया जाएगा। इन सभी के अलावा पीएम मोदी के विदेश यात्रा के शेड्यूल भी बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें: राम भारत की आस्था है, राम भारत का आधार है, वायरल हुआ PM Modi का ये Tweet
भाजपा को है 400 से अधिक सीटों की उम्मीद
एग्जिट पोल में भाजपा को लोकसभा चुनावों में 350 से 400 सीटें तक मिलने की संभावना जताई जा रही है परन्तु बीजेपी 400 से अधिक सीटों की उम्मीद कर रही है। हालांकि INDIA गठबंधन के नेता भी खुद को 250 से 300 सीटें मिलने की उम्मीद जता रहे हैं। यहां यह भी रोचक तथ्य है कि अभी तक विपक्ष ने अपने पीएम कैंडिडेट का नाम घोषित नहीं किया है।
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।