Maa in Urdu : माँ तो माँ होती है, लबों पे जिसके दुआ होती है। हर साल मई के दूसरे संडे को मदर्स डे मनाया जाता है। इस साल 12 मई को मां का दिन मनाया जाएगा। हालांकि माँ के लिए कोई एक दिन नहीं बल्कि सारी जिंदगी है। क्या आप जानते हैं कि उर्दू में मां (Maa in Urdu) को क्या कहते हैं। जैसे हिंदी में मां, माता, मम्मी जैसे शब्द होते हैं, वैसे ही ऊर्दू में मां को क्या कहकर संबोधित किया जाता है यही इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं। उर्दू तीन भाषाओं (अरबी, फारसी और हिंदी) से मिलकर बनी एक मीठी जुबान है। तो इस मदर्स डे पर अपनी मम्मी को इन नामों से भी आप बुला सकते हैं।
यह भी पढ़ें : इस्लाम में माँ का दर्जा, कदमों में जन्नत, प्यार से देखना हज के बराबर, मदर्स डे 2024 स्पेशल स्टोरी
जैसे हिंदी में माता शब्द होता है, वैसे ही अरबी में मां को वालिदा (Valida) कहा जाता है। मां को उर्दू में अम्मी (Ammi) कहते हैं। कई लोग प्यार से अम्मी को अम्मीजान भी कहते हैं। मुसलमान लोग किसी भी रिश्ते को प्यार देने के लिए उसके पीछे जान शब्द लगा देते हैं। जैसे भाईजान, अम्मीजान, अब्बाजान आदि। फ़ारसी में मां को मादर कहा जाता है। यही से इंग्लिश का मदर शब्द निकला है। वाकई में उर्दू शहद की तरह शीरीं ज़बान है।
Mother’s Day 2024 से संबंधित और भी ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
इस्लाम में मां का दर्जा (Islam me Maa ka Darja) बाप से तीन गुना बड़ा है। एक हदीस है कि जब मां-बाप दोनों एक साथ पानी मांगे, तो सबसे पहले मां को पानी दो। इस्लाम ने मां का स्थान पिता से भी ऊंचा करार दिया है। हजरत अबुहुरैरा रजि. ने फरमाया कि एक शख्स ने रसूलुल्लाह सल्लाहु अलैहि वसल्लम से पूछा; “ऐ अल्लाह के रसूल! मेरे अच्छे सुलूक का कौन ज्याया हकदार है”? नबी ए करीम ने फरमाया तुम्हारी मां। उसने दूसरी बार पूछा; “फिर कौन?” आपने फरमाया तुम्हारी मां। उसने तीसरी बार कहा; “फिर कौन?” सरकारे मदीना ने फरमाया तुम्हारी मां। उसने चौथी बार पूछा; “फिर कौन?” अल्लाह के रसूल सल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया तुम्हारा बाप.” यानी 75 प्रतिशत मां का स्थान है और बाप का 25 प्रतिशत स्थान है।
यह भी पढ़ें : Mother’s Day पर माँ को दे ये बेस्ट गिफ्ट, मदर्स डे 2024 स्पेशल स्टोरी
हर साल मई के महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mother’s Day) मनाया जाता है। इस साल मदर्स डे 12 मई 2024 (Mother’s Day Date 2024) को मनाया जाएगा। ये दिन मां के नाम है। एक मां अपने बच्चों की परवरिश करने के साथ उसमें अच्छे इंसान बनने के गुण डालने का काम करती है, उसके बेहतर फ्यूचर के लिए दिन-रात मेहनत करती है। मां तुझे सलाम है।
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…
Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष टिल्लू रूंडल बन गये…
National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…