जयपुर। जोधपुर में खौफनाक हत्याकांड के सामने आते ही सनसनी फैल गई। पुरानी रंजिश के चलते एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी गई। मामला जोधपुर जिले के ओसियां थाना क्षेत्र का हैं। इस मामले को लेकर ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने अपनी प्रतिक्रिया दी। दिव्या मदेरणा ने इस मामले को लेकर पुलिस व प्रशासन पर कई सवाल भी खड़े किए हैं।
मीडिया से बात करते हुए ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने कहा ओसियां थाना क्षेत्र के रामनगर ग्राम पंचायत की गंगणियों की ढ़ाणी में एक ही परिवार के मुखिया पूनाराम बैरड़ तथा पूनाराम की पत्नी भंवरी देवी, पुत्रवधु धापू और एक सात महीने की मासूम की हत्या का दी गई। मदेरणा ने कहा मैंने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने का अनुरोध किया पर स्पीकर सीपी जोशी ने इसकी अनुमति नहीं दी।
मदेरणा ने कहा कल संगठित अपराध के खिलाफ दिनभर चर्चा की गई और अगले ही दिन ऐसी घटना सामने आती हैं। ऐसी घटनाओं के कारण कानून व्यवस्था पर सवाल उठता हैं। इस दौरान मदेरणा ने आईजी से सवाल करते हुए कहा ओसियां थाने में यह घटना होती है मगर बिना मेरी जानकारी के सिर्फ एक व्यक्ति को खुश करने के लिए ओसियां थानाधिकारी को हटाया जाता हैं, आखिर क्यों?
दिव्या मदेरणा ने कहा श्याम पालीवाल का मर्डर किया गया, लेकिन आरोपी आज भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। उस मामले में एसएचओं को हटा दिया गया। दिव्या मदेरणा ने कहा मेरे ऊपर हमला होता हैं, लेकिन आज दिन तक आरोपीयों की गिरफ्तारी नहीं हुई हैं।