Mahua की शराब एक ऐची चीज है जोड़ों के दर्द में रामणबाण इलाज है। महुआ की शराब (Mahua ki Sharab) महुआ के फूलों से बनाई जाती है जो काफी काम साबित होती है। महुआ के फूलों (Mahua Ke Fool) एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो बॉडी शरीर की कई समस्याओं को कम करते हैं। इस वजह से जोड़ों के दर्द में भी आप इस फूल से बने तेल का यूज कर सकते हैं। लेकिन बात जब महुआ की शराब के बारे में की जाए तो यह घुटनों में दर्द के लिए शानदार देसी इलाज है। इससे मालिश करने पर हड्डियों को प्रकार से राहत मिलती है।
महुआ की शराब कम करती है घुटनों का दर्द
महुआ शराब (Mahua Wine) गर्म होती है इस वजह से यह गर्माहट पैदा करती है। यह सर्दियों में होने वाले घुटनों के दर्द से बचाव करती है। वहीं, इस शराब में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण है। यह सूजनरोधी है जो कि जोड़ों के बीच सूजन को कम करने में सहायता करता है। इसके साथ ही यह घुटनों के बीच घर्षण और सूजन करती है जिससें दर्द से बचाव होता है।
यह भी पढ़ें : सर्दी में ठंडे पानी से नहाना होता है फायदेमंद, ऐसे खुलता है दिमाग
ऐसे यूज करें महुआ शराब
महुआ शराब (Mahua Sharab) को गर्म करें और अपने शरीर की हड्डियों पर लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें। हालांकि, यह ध्यान रखें की तेज गति से मालिश नहीं करनी। इसके बाद तवे पर किसी कपड़े को गर्म करके जिन जोड़ों पर अधिक दर्द है वहां बांध लें। यह काम आप रात में करें। ऐसा लगातार करने से हड्डियों और जोड़ों की सिकाई होगी और दर्द से छुटकारा मिल जाएगा।
गठिया में लाभदाय है महुआ शराब
Mahua Sharab का यूज करने से गठिया बीमारी की रोकथाम भी होती है।
यह भी पढ़ें : भारतीय वैज्ञानिकों की बड़ी खोज, करोड़ों की दवा अब हजारों-लाखों में मिलेगी
Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी केवल सामान्य जानकारी एवं शिक्षा के लिए है एवं किसी भी तरह से पेशेवर चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। अपने स्वास्थ्य, हेल्थ सिचुएशन्स या उपचार के संबंध में व्यक्तिगत मार्गदर्शन के लिए हमेशा प्रोफेशनल मेडिकल प्रेक्टिशनर या एक्सपर्ट डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।