कर्नाटक चुनावों के बाद अब सीएम को लेकर असमंजस बना हुआ है। रविवार को नवनिर्वाचित विधायक दल की बैठक की गई। पहले माना जा रहा था कि इस बैठक में सीएम को लेकर फैसला होगा। लेकिन मीटिंग में यह प्रस्ताव पास हुआ कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ही सीएम का नाम तय करेंगे। सीएम की रेस में डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया का नाम सबसे आगे है।
डीके शिवकुमार ने हाईकमान पर छोड़ा फैसला
रविवार को विधायकों की मीटिंग होने के बाद सीएम पद का फैसला खड़गे के हाथ में है। सीएम पद के उम्मीदवार डीके शिवकुमार ने अपनी किस्मत का फैसला हाईकमान पर छोड़ा है वहीं सिद्धारमैया इसी सिलसिले में हाईकमान से मुलाकात करने के लिए दिल्ली रवाना होंगे। शिवकुमार ने कहा कि मुझे जो काम सौंपा गया था वो मैनें पूरा कर दिया है। सीएम का फैसला हाईकमान ही करेगा। शिवकुमार अपने जन्मदिन के कारण दिल्ली नहीं जा पाएंगे। रविवार की बैठक में सिद्धारमैया ने ही प्रस्ताव रखा कि सीएम का चुनाव खड़गे ही करेंगे।
ऑब्जर्वर्स दिल्ली के लिए रवाना
कर्नाटक में रविवार को विधायकों की मीटिंग पूरी हो गई। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और तीन ऑब्जर्वर्स सुशील कुमार शिंदे, दीपक बावरिया और भंवर जितेंद्र सिंह शामिल हुए। विधायकों से उनकी राय जानने के बाद आज खड़गे सहित तीनों ऑब्जर्वर्स दिल्ली के लिए रवाना होंगे। मीटिंग होने से पहले शिवकमुार ने अपने बर्थडे का केक काटा। बैठक के दौरान होटल के बाहर डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के समर्थकों ने नारेबाजी की।