संसद का बजट सत्र 13 मार्च को शुरु हुआ। उसी दिन से संसद में लगातार हंगामा हो रहा है। हंगामे की दो बड़ी वजह है। पहली राहुल गांधी से माफी और दूसरा अडाणी-हिंडनगर्ब मामला। इन दोनों कारणों के चलते संसद की कार्यवाही नहीं हो पा रही है। 13 मार्च से सदन कुछ समय चला और स्थगित हो गया। इसके बाद शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के कारण सदन की कार्यवाही नहीं हो पाई।
सोमवार को जैसे ही संसद शुरु हुई फिर से इन दोनों मामलों ने तूल पकड़ ली। राहुल गांधी की माफी और अडाणी मामले पर हंगामा शुरु हो गया और 5 मिनट में ही सदन को स्थगित करना पड़ा। आखिर यह कब तक चलता रहेगा। सदन महत्वपूर्ण निर्णयों को निपटाने में ध्यान नहीं दे पा रहा है।
एक तरफ कांग्रेस सहित विपक्ष के कई दल एक साथ हो गए है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी दलों के साथ सदन की कार्यवाही से पहले बैठक ली जिसमें सभी नेताओं ने अडाणी मामले की जांच के लिए JPC गठन की मांग की है।
वहीं बीजेपी के सभी नेता राहुल गांधी से सदन में माफी मांगने की बात कर रहे है। अब सदन की कार्यवाही 2 बजे बाद होगी। सदन से एक और खबर आई है कि विपक्षी दलों की बैठक में ममता बनर्जी की पार्टी ने भाग नहीं लिया है। पार्टी का एक भी नेता इस बैठक में नहीं दिखा। ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने विपक्षी दलों की इस बैठक से दूरी बनाए रखी।