Mani Shankar Aiyar Controversy: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। इस बार उन्होंने पाकिस्तान जाकर वहां से केन्द्र सरकार पर बातचीत न करने सहित कई बड़े आरोप लगाए। यही नहीं, उन्होंने पाकिस्तानियों की तारीफ भी की।
पाक अखबार डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के नागरिक ही भारत की सबसे बड़ी संपत्ति है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान में जैसा स्वागत उनका किया गया, ऐसा स्वागत उन्हें कभी किसी दूसरे देश में नहीं मिला। मणिशंकर ने यह भी कहा कि वह जब कराची में महावाणिज्य दूत थे तब पाकिस्तान में सभी उनकी और उनकी पत्नी की देखभाल कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: एक थप्पड़ की वजह से नहीं मिला टिकट! अब Congress ने पार्टी से निकाला
मणिशंकर अय्यर ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी अतिप्रतिक्रियावादी है। वे यदि शत्रु बनते हैं तो जबरदस्त तरीके से शत्रुता निभाते हैं, यदि वे मित्र बनते हैं तो वे बहुत अच्छे मित्र होते हैं। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच अच्छे संबंधों पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच बातचीत होनी चाहिए।
अय्यर ने कहा कि दोनों देशों के बीच सद्भावना की जरूरत थी लेकिन 2014 में नरेन्द्र मोदी सरकार आने के बाद से हालात बिल्कुल उल्टे हो चुके हैं। उल्लेखनीय है कि वह पहले भी कह चुके हैं कि यदि मोदी सरकार पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक कर सकती है तो टेबल पर बातचीत भी कर सकती है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान चुनावों में छा गया हिंदू ब्राह्मण नेता, हासिल की बंपर जीत
डॉन अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, ‘इस्लामाबाद में कांग्रेस सरकार और बीजेपी सरकार में पांच भारतीय उच्चायुक्त थे और वे सभी एकमत थे कि हमारे जो भी मतभेद हों, हमें पाकिस्तान से जुड़ना चाहिए। पिछले 10 वर्षों में हमने जो सबसे बड़ी गलती की है वह बातचीत न करना है। हमारे पास आपके खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक का साहस है, लेकिन मेज पर बैठकर बात करने का साहस नहीं है।’
मणिशंकर अय्यर नहीं नही रुके, उन्होंने आगे कहा कि भारत में मोदी को कुल आबादी के एक तिहाई वोट मिलते हैं, लेकिन संवैधानिक प्रणाली ऐसी है कि इसी से उनके पास दो तिहाई वोट आ जाते हैं। लेकिन देश की बाकी दो तिहाई जनता पाकिस्तानियों की ओर आने के लिए तैयार है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…