हाल ही में कांग्रेस ने भाजपा के एक नेता पर आरोप लगाया है कि वो कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार को जान से मारने की साजिश रच रहे हैं। इस बारे में बीजेपी नेता मणिकांत राठौड़ की ऑडियो क्लिप भी जारी हुई। इस ऑडियो क्लिप के बारे में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी बोले। सीएम गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार के खिलाफ हत्या की साजिश पर कहा कोई भी नेता इतनी हिम्मत तभी कर सकता है जब उसे यकीन हो कि उसे बचा लिया जाएगा। उनकी ऐसी हरकत पर भी उन्हें सजा नहीं मिलेगी।
बीजेपी नेता मणिकांत की ऑडियो क्लिप हुई वायरल
कांग्रेस ने प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा नेता मणिकांत राठौड़ की ऑडियो क्लिप सुनाई जिसमें वो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और उनके परिवार की हत्या करने की साजिश रच रहे हैं। साथ ही खड़गे के खिलाफ अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया गया। खूब बयानबाजी होने के बाद अब राठौड़ ने इस ऑडियो क्लिप पर प्रतिक्रिया दी है। इस ऑडियो क्लिप को मणिकांत राठौड़ ने पूरी तरह से फर्जी बता दिया है।
आरएलपी अन्य दलों के साथ गठबंधन कर बीजेपी-कांग्रेस का करेगी सूपड़ा साफ – बेनीवाल
उन्होनें कहा कि जब मैनें ये क्लिप सुनी तो मुझे बहुत हंसी आई। उनका कहना है कि कांग्रेस चुनाव हारने के डर से ऐसे झूठे आरोप लगा रही है। मैंने किसी को कोई धमकी नहीं दी है। सोशल मीडिया पर जो क्लिप वायरल हो रही वो फर्जी है। बता दें कि मणिकांत राठौड़ के खिलाफ 30 आपराधिक मामले दर्ज हैं और बीते साल नवंबर में ही प्रियांक खरगे को धमकी देने के आरोप में राठौड़ को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि बाद में वह जमानत पर रिहा हो गए थे। भाजपा नेता मणिकांत राठौड़ चित्तापुर से उम्मीदवार है। चित्तापुर सीट पर राठौड़ का सीधा मुकाबला मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे से है।