दिल्ली आबकारी नीति मामले के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार हुए मनीष सिसोदिया को 10 मार्च को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां उनकी जमानत की सुनवाई होगी। शुक्रवार को पेशी के लिए दिल्ली पुलिस तिहाड़ जेल से सिसोदिया को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट के लिए रवाना हो चुके है। कुछ ही समय से उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू हो जाएगी। साथ ही ईडी ने सिसोदिया के 10 दिन के रिमांड की भी मांग की है। ईडी ने कहा कि शराब नीति के मामले में रिमांड जरूरी है। ईडी की तरफ से रिमांड की मांग करते ही सिसोदिया के वकील ने अपना पक्ष रखना शुरु कर दिया है। वकील का कहना है कि यह नीति एलजी के पास भी गई थी। उन्हें भी इस बात की जानकारी थी। पूछताछ सभी से होनी चाहिए। केवल कुछ लोगों के साथ बैठक करने और अन्य पक्ष को नजरअंदाज करने से अपराध साबित नहीं होता। सिसोदिया के वकील ने ईडी रिमांड का विरोध करते हुए कहा कि ईडी ने कभी रिमांड की मांग नहीं की थी।
ईडी ने सिसोदिया के खिलाफ लगाए कई आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी ने कोर्ट में कहा कि आबकारी नीति तैयार करने के पीछे साजिश थी। ईडी का कहना है कि निजी कंपनियों को थोक व्यापार देने के लिए ही यह साजिश रची गई जिसमें इन कंपनियों को थोक लाभ मार्जिन का 12% तय हुआ था। सिसोदिया ने तय नियमों का उल्लंघन किया है। इतना ही नहीं ईडी ने अदालत में कहा कि सिसोदिया ने अन्य लोगों के नाम से सिम कार्ड और मोबाइल फोन खरीदे थे।
इस महिला से था सिसोदिया का कनेक्शन
ईडी की जांच में सामने आया है कि मनीष सिसोदिया का तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी के कविता के साथ संपर्क स्थापित था। दोनों की वॉट्सएप के जरिए बात होती थी। कविता को भी 11 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
Rajyavardhan Singh Rathore News :जयपुर। कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज भाजपा प्रदेश…
CM Bhajanlal Sharma News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) और मुख्यमंत्री…
Kirodi Lal Meena By Election: राजस्थान में उपचुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं।…
Rajasthan By Election 2024:राजस्थान में उपचुनाव को लेकर चारों तरफ रंग चढ़ चुका है। सारे…
Vasundhara Raje News : जयपुर। राजस्थान में होने वाले उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आती…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों हो रहे उपचुनाव को लेकर…