Manmohan Singh Loksabha Election 2024: देशभर में अभी लोकसभा चुनावों को लेकर वोटिंग चल रही है। इस बीच सभी राजनीतिक दलों के नेता जीत के लिए कश्मकश करने में लगे है। इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former Prime Minister Manmohan Singh) की एंट्री ने सियासी दलों के बीच चिंता बढ़ा दी है। पूर्व पीएम के अचानक से चुनावी मैदान में एंट्री ने भारतीय जनता पार्टी और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टेंशन बढ़ा दी है।
दरअसल, 91 वर्षीय नेता मनमोहन सिंह जी ने पंजाब की जनता के लिए एक खुला खत लिखा है। उन्होंने चिट्ठी के माध्यम से पंजाब की जनता से कहा है कि, “भारतीय जनता पार्टी ने देश में किसानों से जुड़े कोई भी वादे पूरे नहीं किए हैं। हमारे पास यह आखिरी मौका है कि हम अपने संविधान और लोकतंत्र को निरंकुश सरकार से बचाए”
… पूर्व पीएम के इस खत के बाद कांग्रेस पार्टी भी हैरान अवश्य होगी।
गौरतलब है कि, देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 के छह चरण पूरे हो चुके है। वहीं अब 01 June को सातवें और अंतिम चरण का मतदान होना है, जिसमें पंजाब भी शामिल हैं। पंजाब में कांग्रेस पार्टी का मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी से है। वहां भारतीय जनता पार्टी का बड़ा जनाधार नहीं हैं। लेकिन यह चुनाव केंद्र की सत्ता का है। इसे देखते हुए पूर्व प्रधानमंत्री की पंजाब की जनता के नाम लिखी गई चिट्ठी Congress Party को कितना लाभ दे सकेगी, समय बताएगा।
मनमोहन सिंह की चिट्ठी की मुख्य बातें
- – प्रेम, शांति, भाईचारे और सद्भाव को एक मौका दें।
- – कांग्रेस ही विकासोन्मुख प्रगतिशील भविष्य सुनिश्चित कर सकती है।
- – केवल कांग्रेस ही लोकतंत्र और संविधान की रक्षा कर सकती है।
- – पंजाबी विकास और समावेशी प्रगति के लिए वोट करें।
- – मोदी सरकार ने किसानों को अपमानित किया हैं।
- – सार्वजनिक चर्चा की गरिमा और प्रधानमंत्री पद की गंभीरता को कम करने वाले नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं।
Former Prime Minister Dr Manmohan Singh’s appeal to the people of Punjab👇
“In the past ten years, the BJP government has left no stone unturned in castigating Punjab, Punjabis and Punjabiyat.
750 farmers, mostly belonging to Punjab, were martyred while incessantly waiting at… pic.twitter.com/XlfMR9fju0
— Congress for INDIA (@INC4IN) May 30, 2024
*****************
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें ..