Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से 107वीं बार Mann Ki Baat की है. मन की बात कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने 26/11 हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं इस दौरान पीएम ने संविधान दिवस के मौके पर डॉ. भीमराव अंबेडकर को भी याद किया.
Mann Ki Baat कार्यक्रम के महत्वपूर्ण बिंदु
- पीएम मोदी ने 26 11 हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही आतंक पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि हम आतंक को मजबूती के साथ कुचल रहे हैं. उन्होंने कहा कि, ''आज 26 नवंबर है और इस दिन को हम कभी नहीं भूल सकते.
- आज ही के दिन देश पर सबसे जघन्य आतंकी हमला हुआ था. आतंकियों ने मुंबई और पूरे देश को थर्रा कर रख दिया था लेकिन ये भारत का सामर्थ्य है कि हम उस हमले से उबरे और अब पूरे हौंसले से आतंक को कुचल रहे हैं. मुंबई हमले में अपना जीवन गंवाने वाले सभी लोगों को मैं श्रद्धांजलि देता हूं''.
- वहीं संविधान दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने डॉ अंबेडकर को याद किया. पीएम ने कहा कि,1949 में आज ही के दिन संविधान सभा ने भारतीय संविधान को अंगीकार किया था. जब साल 2015 में हम बाबा साहेब आंबेडकर की 125वीं जयंती मना रहे थे, उसी समय 26 नवंबर को संविधान दिवस के तौर पर मनाने का विचार आया था. उसके बाद से हर साल हम इस दिन को संविधान दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं''.
- पीएम मोदी ने उन लोगों पर तंज कसा जो विदेश में जाकर शादी करते है. पीएम ने कहा कि भारत की मिट्टी में ही शादी ब्याह होंगे तो देश का पैसा देश में ही रहेगा.
- पीएम मोदी ने वोकल फॉर लोकल का उल्लेख भी किया. उन्होंने कहा कि इस अपील पर कम समय में ही देश में त्यौहारी सीजन में चार लाख करोड़ का बिजनेस हो गया.
- पीएम मोदी ने डिटिटल पेमेंट को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि भारत में डिजिटल क्रांति सफल रही है. पीएम के मुताबिक अब लोग ज्यादा से ज्यादा डिजिटल पेमेंट कर रहे हैं, ये भी बहुत उत्साह बढ़ाने वाला है.
- पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान देशवासियों से जल संरक्षण की अपील भी की. उन्होंने कहा कि, भारत में 65 हजार अमृत सरोवर बनाए गए हैं. लोगों में जल संरक्षण को लेकर जागरूकता देखने को मिल रही है.