फिर चली जवानों पर गोलियां, छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में 10 जवान शहीद
छत्तीसगढ़ के नक्सलियों ने एक बार फिर सेना के जवानों पर छुप कर हमला किया। दंतेवाड़ा के अरनपुर में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के जवानों पर नक्सलियों ने छुप कर हमला कर दिया। जिससे डीआरजी के 10 जवानों और एक ड्राइवर की मौत हो गई।
आईईडी ब्लास्ट से हुआ हमला
नक्सलियों ने जवानों के वाहन पर आईईडी से निशाना बनाकर हमला किया। जिससे मौके पर जोरदार धमाका हुआ। हमले की सूचना मिलते ही अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर पहुंचा। आई जी बस्तर पी सुंदरराज ने जानकारी देते हुए कहा कि नक्सली हमले में मृतकों के शवों को मौके से निकाला जा रहा है। यहां अभी सर्च आॅपरेशन भी जारी है।
नहीं बख्शेंगे
नक्सली हमले के बारे में जानकारी मिलते ही सीएम भूपेश बघेल ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है। उन्होंने कहा है कि यह घटना बहुत दुख देने वाली तो है ही साथ में गुस्सा दिलाने वाली भी है। जिनके परिवार के सदस्य इस घटना का शिकार हुए हैं, उनके साथ मेरी पूरी संवेदना है। नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी छत्तीसगढ़ में सीएम से बात कर हर मदद का भरोसा दिलाया। बघेल ने नक्सलवाद को योजनाबद्ध तरीके से खत्म करने की बात भी कही।