बांदीकुई जिला बनाओ सर्व समाज संघर्ष समिति के तत्वावधान में बांदीकुई को जिला बनाने की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन जोर पकडता जा रहा है। एसडीएम कार्यालय के बाहर चल रहा धरना प्रदर्शन एवं आमरण अनशन लगातार सातवे दिन भी जारी रहा। आंदोलन के तहत सोमवार को शहर में बाजार सुबह से ही बंद रहे। आंदेालन को अपार जनसमर्थन मिल रहा है।
बांदीकुई को जिला बनाने की मांग को लेकर सर्व समाज के धरने में बडी संख्या में लोगो ने धरना स्थल पर पहुंचकर धरने को समर्थन दिया। बांदीकुई को जिला बनाने की पुरजोर मांग की। आमरण अनशन पर बैठे मनोनीत पार्षद विनेश वर्मा एंव सुरेश आसीवाल के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट होने लगी है। रात्रि को विनेश वर्मा की तबियत खराब होने पर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
सोमवार बंद के आह्वान को लेकर शहर में बाजार बंद रहे। आंदेालन में आम जन, व्यापारी वर्ग भी आगे आ रहे है। बांदीकुई जिला बनाने के सभी मापदंड पूरे कर रही है। लोगो ने कहा कि हमारे दो भाई विनेश वर्मा एवं सुरेश आसीवाल आमरण अनशन पर बैठे हुए है। सरकार अभी तक कोई घोषणा नहीं कर रही है।