Martand Sun Temple: अयोध्या में रामलला के मंदिर का निर्माण करने के बाद अब मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग स्थित प्राचीन मार्तण्ड सूर्य मंदिर के जीर्णोद्धार कराने का निर्णय किया है। इस संबंध में जम्मू-कश्मीर सरकार ने एक आधिकारिक सूचना भी जारी की है। सूचना में कहा गया है “संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव ने एक बैठक बुलाई है, जिसमें कश्मीर के प्राचीन मंदिरों के जीर्णोद्धार/संरक्षण/सुरक्षा पर चर्चा की जाएगी।”
इतिहासकारों के अनुसार इस मंदिर का निर्माण लगभग 725 ईस्वी में कश्मीर के तत्कालीन शासक ललितादित्य मुक्तापिदा द्वारा करवाया गया था। यद्यपि मंदिर की नींव 370 से 500 ईसा पूर्व की मानी जाती है। इस मंदिर को एक पठार के ऊपर बनाया गया था जहां से पूरी कश्मीर घाटी को देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Moti Doongri Ganeshji Temple: जयपुर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर से जुड़ी है यह कहानी
इस मंदिर को 15वीं सदी की शुरूआत में सिकंदर बुतशिकन ने नष्ट कर दिया और कश्मीर में हिंदुओं का कत्लेआम किया था। माना जाता है कि इस मंदिर को नष्ट करने में सिकंदर की सेनाओं को एक वर्ष का समय लग गया था। वर्तमान में इस मंदिर की जिम्मेदारी ASI को दी गई है।
समय-समय पर इस मंदिर को फिल्मों और डॉक्यूमेंट्रीज में भी दिखाया जाता रहा है। वर्ष 2014 में शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म हैदर में इस मंदिर को शैतान की गुफा बताया गया था। फिल्म को विशाल भारद्वाज ने डायरेक्ट किया था।
मार्तण्ड सूर्य मंदिर का निर्माण कश्मीरी वास्तुकला के नियमों के आधार पर किया गया था। इसका प्रांगण 220 फीट लंबा और 142 फीट चौड़ा था। यह एक बहुत ही भव्य मंदिर था जहां सूर्यदेव की पूजा होती थी। मंदिर प्रांगण के मध्य में विशाल और मुख्य मंदिर था जबकि आसपास उपदेवताओं के छोटे मंदिर थे। मंदिर का प्रवेश द्वार भी अत्यन्त भव्य था।
यह भी पढ़ें: Kalki Temple: जयपुर में हैं भगवान कल्कि का चमत्कारी मंदिर, जानिए कब और किसने बनाया था
जम्मू-कश्मीर प्रशासन मार्तण्ड सूर्य मंदिर में मंदिर के निर्माता शासक सम्राट ललितादित्य की प्रतिमा भी परिसर में स्थापित करने पर विचार करेगा। इस संबंध में प्रशासन का एक पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…