जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं नेताओं की बयानबाजी शुरु हो गई है। पुराने मुद्दों को लेकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करना नेताओं का फेवरेट काम बन चुका है। जब चुनाव सिर पर हो किसी का कोई विवाद वाला बयान सामने ना आए ऐसा होना मुश्किल है। मौलाना अरशद मदनी ने समान नागरिक संहिता के मुद्दे को लेकर ऐसा ही बयान दिया है। इस पर बोलकर मदनी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
RBI का ऐलान, 30 हजार से ज्यादा पैसे होने पर बंद होगा अकाउंट?
मौजूदा सरकार मुस्लिम दुश्मनी की बद्तरीन मिसाल
यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी कि समान नागरिक संहिता को लेकर जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने एक टीवी चैनल के इंटरव्यू में कहा कि पिछले 1300 सालों में आज तक किसी सरकार ने मुस्लिम पर्सनल लॉ को नहीं छेड़ा है। लेकिन पिछले 8-9 सालों से मौजूदा सरकार मुस्लिम दुश्मनी की बद्तरीन मिसाल पेश कर रही है। केंद्र सरकार संविधान का नाम लेकर मुस्लिम पर्सनल लॉ के साथ छेड़छाड़ कर रही है ये बदकिस्मती की बात है।
लॉ कमीशन ने इस मुद्दे पर जनता से सुझाव भी मांगे है। मदनी ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि कुछ संप्रदायिक ताकतें मुसलमानों के हौसलें को तोड़ना चाहती है। साथ ही अपने धर्म के नियमों को मानने से दूर करना चाहती है लेकिन भारत में मुस्लिम पर्सनल लॉ में जीते आए हैं और इसी पर जीना चाहते हैं, इसी पर मरना चाहते हैं।
TOP TEN – 17 जून 2023 Morning News की ताजा खबरें
मदनी ने दारुल उलूम में अंग्रेजी पढ़ने को लेकर भी स्पष्टीकरण दिया। उन्होनें कहा कि मेरे बयान को घुमा फिराकर पेश किया गया है। दारुल उलूम और अंग्रेजी का सिलेबस अलग-अलग है। दोनों को एक साथ नहीं पढ़ा जा सकता। ऐसे में बच्चा ना तो इधर का रहता है ना उधर का। दारुल उलूम के सिलेबस के बाद अंग्रेजी पढ़ें, हमे कोई दिक्कत नहीं।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…