Covid 19 Medicine: देश और दुनिया के कुछ हिस्सों में एक बार फिर कोरोना फैलने की खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और सरकारें भी सभी संभावित सिचुएशन्स को हैंडिल करने के लिए तैयार है। वैज्ञानिकों ने भी अब Covid-19 से लड़ने के लिए नई दवाएं खोज ली हैं जो कोविड के इंफेक्शन को रोकने और इसका इलाज करने की ताकत रखती हैं।
ऐसे करेगी कोरोना का इलाज
वैज्ञानिक शोध पत्रिका Nature में छपी एक रिसर्च में बताया गया है कि वैज्ञानिकों ने एक नई एंटीवायरल दवा खोजी है। यह दवा कोविड-19 का इंफेक्शन फैलाने वाले SARS-CoV-2 वायरस को सीधे तौर पर प्रभावित करती है। यह दवा वायरस द्वारा बनाए जाने वाले केमिकल इंटरफेरॉन के प्रोडक्शन को रोक देती है। इस तरह वायरस निष्क्रिय हो जाता है और इसका इंफेक्शन नहीं फैल पाता है।
यह भी पढ़ें: ज्यादा तीखा खाने वालो सावधान!, हो सकती हैं ये जानलेवा बीमारियां
कोविड के नए मरीजों में दिख रहें हैं ये लक्षण
शोधकर्ताओं ने कहा है कि अब जिन लोगों में कोविड हो रहा है, उनमें तेज बुखार, खांसी, जुकाम, निमोनिया, आंखों में इंफेक्शन जैसे लक्षण दिख रहे हैं जो पहले हो रहे कोविड इंफेक्शन से अलग हैं। हालांकि समय रहने दवाएं लेने पर मरीज 7 दिनों में सही भी हो रहे हैं फिर भी सावधानी रख कर बचा जा सकता है।
इलाज होने के बाद भी एक साल तक शरीर में रहता है वायरस
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में हुए एक रिसर्च में पता चला है कि कोई व्यक्ति यदि पहली बार कोरोना से पीड़ित होता है तो उसमें एक वर्ष से अधिक समय तक वायरस के अवशेष बचे रह सकते हैं। इस वजह से उन्हें अधिक सावधानियां रखने की जरूरत हैं। ऐसा नहीं होने पर उन्हें दुबारा बीमारी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: अंडरवियर खरीदना क्यों छोड़ रहे हैं लोग? जानें हेल्थ के लिए कितना है जरुरी