प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका यात्रा से लौटते ही यूसीसी पर बयान दिया और विपक्षियों पर निशाना साधा। पीएम मोदी के बयान पर राजनीतिक दलों में हलचल मच गई है। विपक्षियों के साथ ही मुस्लिम बोर्ड ने भी पीएम मोदी को निशाने पर लिया। इसी के चलते पीएम मोदी ने शीर्ष नेताओं के साथ बुधवार देर रात मीटिंग की। पार्टी पूरी तरह से चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार है। इस बैठक में लोकसभा चुनावों की रणनीति बनाने के साथ ही समान नागरिक संहिता (यूसीसी) मुद्दे पर भी चर्चा की गई।
मीटिंग में शामिल हुए दिग्गज नेता
बुधवार को प्रधानमंत्री आवास पर शीर्ष नेताओं के साथ मीटिंग की गई। इस दौरान पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और भाजपा के संगठन महासचिव बीएल संतोष मौजूद रहे। करीब 5 घंटे चली इस अहम बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय मंत्रिमंडल और भाजपा संगठन में बदलाव के बीच यह बैठक हुई। फिलहाल बैठक को लेकर कोई बयान जारी नहीं हुआ है।
बैठक की खास बातें
पीएम आवास पर हुई मीटिंग में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मंथन किया गया। इसके साथ ही समान नागरिक संहिता (यूसीसी) मुद्दे पर भी चर्चा की गई। बैठक में यह तय हुआ है कि अलग-अलग धर्मों के प्रमुख लोगों से बीजेपी के आला नेता यूसीसी के मुद्दे पर बात करेंगे और सहमति बनाने की कोशिश करेंगे बैठक से जो अहम बात सामने आ रही है वो यह है कि पार्टी में बड़ा बदलाव हो सकता है।
संभावित फेरबदल
अभी तक 4 सालों में सरकार में सिर्फ एक बार फेरबदल हुआ है। वहीं बुधवार को हुई मीटिंग से अटकलें लगाई जा रही है कि जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। खबरों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भूपेंद्र यादव को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। हो सकता है कि संभावित फेरबदल मानसून सत्र से पहले ही किए जाए। बता दें कि मानसून सत्र 17 जुलाई से शुरु होकर 10 अगस्त तक चल सकता है।