जयपुर। MGCSY : आज के समय में भारत के लगभग सभी राज्यों में सामान्य गैस सिलेंडर की कीमत 800 रुपये से अधिक पहुंच चुकी है। कई राज्यों में तो गैस सिलेंडर की कीमत 1120 रुपये तक पहुंच चुकी है। हालांकि, महिलाओं को सरकार की तरफ से सिर्फ 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है जिसका फायदा आप भी आसानी से उठा सकते हैं। दरअसल, सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना चलाई गई है जिसमें महिलाओं को सिर्फ 450 रूपये में गैस सिलेंडर दिया जाता है। आइए जानते हैं इस योजना के बारे में…
मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना
फिलहाल यह योजना एमपी सरकार की तरफ से नागरिकों को गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमत से राहत देने के लिए चलाई गई है। मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना एक महत्वकांक्षी योजना है जिसके तहत महिलाओं को बहुत ही कम कीमत पर गैस सिलेंडर दिया जाता है।
इन महिलाओं को मिलता है लाभ
इस योजना का फायदा उन महिलाओं को मिलता है जो लाडली बहन योजना के लिए आवेदन करती है। इस योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी का पैसा उन महिलाओं के बैंक अकाउंट में जाता है जिन्हेांने अपना गैस कनेक्शन बैंक खाते से लिंक कराया हुआ है। इस योजना के अंतर्गत महिला 1 साल में कुल 12 गैस सिलेंडर लेने का लाभ उठा सकती है। इस योजना के तहत मिलने वाले प्रत्येक गैस सिलेंडर की कीमत मात्र 450 रुपये होती है।
मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के लाभ
सरकार की तरफ से इस योजना का लाभ उन महिलाओं को दिया जाता है जिनके नाम पर गैस कनेक्शन है। उन्हें मात्र 450 रुपये देने होते हैं। ऐसी महिलाओं को 1 साल में 12 गैस सिलेंडर मिलते हैं। इससें महिलाओं को काफी राहत मिलती है। इस योजना के तहत महीने में एक गैस सिलेंडर की मरम्मत करवाने पर उसके बैंक खाते में 300 रुपये की सब्सिडी दी जाती है।
स्थायी निवासी ही आवेदन कर सकते हैं
इस योजना में राज्य के स्थायी निवासी ही आवेदन कर सकते हैं। इसके योजना का लाभ उठाने के लिए वो महिला भी पात्र है जो प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत आती है। उन्हीं महिलाओं को इसका फायदा मिलता है जिनका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक है और उन्हीं के नाम पर गैस कनेक्शन है।