हम बच्चों को दूध पीने के हजारों फायदे बताते हैं। लेकिन क्या हो अगर दूध पीने से ही नशा होने लग जाए। जी हां लोग सेहत और पोषण के लिए हर कोई दूध जरूर पीता है। इसके अनेंकों फायदे भी होते हैं। वहीं एक जानवर ऐसा भी है जिसका दूध पीने से देसी दारू से लेकर रम का नशा भी फीका पड़ जाता है। इस जानवर का थोड़ा सा दूध भी आपको नशे में धुत्त रखने के लिए काफी है। आखिर कौनसा जानवर है ऐसा, जिसका दूध ताकत देने की जगह लागों को ताकत की जगह नशा देता है। आज World milk day पर हम आपको ऐसे जानवर के दूध के बारे में बताने जा रहे हैं।
हाथी एक ऐसा जानवर है
गाय, भैस, बकरी, भेड़ के दूध के बारे में तो आप सबने ही सुना होगा। यह किसी न किसी तरह से इंसान को कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन डी सहित पोषण देता है। यह किसी न किसी बीमारी में दूध फायदा ही करता है। इन जानवरों की जगह हाथी एक ऐसा जानवर है जिसका दूध किसी भी अल्कोहल के नशे जैसा ही होता है।
क्यों होता है ऐसा
हाथी के दूध से नशे की बात को लेकर वैज्ञानिकों की राय मानी जाए तो हाथी गन्ना ज्यादा मात्रा में खाता है। ऐसे में गन्ने से जो अल्कोहल प्रोड्यूस होता है उससे उसके दूध में अल्कोहल की मात्रा पाई जाती है। शोध के अनुसार हाथी के दूध में करीब 60 प्रतिशत मात्रा अल्कोहल की होती है। इस दूध में हाई लेवल लैक्टोज पाया जाता है। जिससे ये इंसानों के लिए सही नहीं माना जाता।
आखिर क्यों मनाया जाता है World milk day
World milk day का आयोजन संयुक्त राष्ट्र संगठन की ओर से किया जाता है। इस दिन को मनाने का कारण भी यही है कि लोगों को दूध से होने वाले फायदों के बारे में बताया जाए। वहीं साल 2023 में इसकी थीम आनंद डेयरी रखा गया है।